लखनऊ

राहुल गांधी के संभल दौरे को केशव प्रसाद मौर्य ने बताई ‘कांग्रेस की नौटंकी’, ब्रजेश पाठक ने भी दिया बयान 

Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल में हुई हिंसा के बाद विपक्ष के नेता राज्य सरकार पर जुबानी और राजनीतिक हमले से चूक नहीं रहे हैं। राहुल गगांधी के संभल दौरे को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने क्या कहा आइये बताते हैं। 

लखनऊDec 04, 2024 / 02:42 pm

Nishant Kumar

Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak

Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल में हुई हिंसा के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सदन के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संभल जाने के लिए निकले लेकिन उन्हें उल्टे पांव दिल्ली आना पड़ा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने इसे ‘नौटंकी’ करार दिया है। ब्रजेश पाठक ने भी इसे राजनितिक बताया है। 

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ? 

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संभल मामले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जो राजनीति करने की कोशिश कर रही है वो उनके राजनीतिक पतन का कारण बनने वाली है। जैसे अखिलेश यादव उपचुनाव के हार को सह नहीं पा रहे हैं वैसे ही कांग्रेस पार्टी हरयाणा से लेकर महाराष्ट्र तक के हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। 

अखिलेश के बयान पर किया पलटवार 

संभल हिंसा पर संसद में दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर वह पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं तो वो सबसे नादान नेता हैं। उन्हें संसद में गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। यह उनकी मुस्लिम को वोट बैंक को वापस लाने की कोशिश है। 
यह भी पढ़ें

Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सदन में बोले अखिलेश यादव, बोले- सोची समझी-साजिश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा ? 

लोकसभा नेता राहुल गांधी के संभल दौरे पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि दुख की बात है कि वे संभल मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया यूपी की कानून-व्यवस्था खराब न करें। उनके (राहुल गांधी) आने से वहां का माहौल खराब हो रहा है। 

कांग्रेस को ऐसा नहीं करना चाहिए 

वहां पाकिस्तान से आए कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। यूपी अब बदल गया है। यहां विकास और कानून व्यवस्था की जरूरत है। ये यूपी का बंटवारा नहीं कर पाएंगे। जब भी कोई बड़ा उपद्रव होता है तो पुलिस धारा 144 लगा देती है, जिसके तहत शांति बहाल होने तक भीड़ जमा नहीं हो सकती। जब तक यह धारा लागू है, कांग्रेस को वहां ऐसे कृत्य का प्रयास नहीं करना चाहिए।

Hindi News / Lucknow / राहुल गांधी के संभल दौरे को केशव प्रसाद मौर्य ने बताई ‘कांग्रेस की नौटंकी’, ब्रजेश पाठक ने भी दिया बयान 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.