लखनऊ

केशव प्रसाद बोले- अखिलेश अपने पिता से छिनी कुर्सी चाचा को देना चाहते

केशव मौर्य ने कहा कि शिवपाल यादव चुनावी चाचा होंगे तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। अगर चाचा होंगे तो कुछ ना कुछ मिल जाएगा।

लखनऊDec 24, 2022 / 10:56 pm

Anand Shukla

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चाचा शिवपाल यादव पर ऐसा बयान दिया है। जिससे राजनीति में घमासान मंचा हुआ है। केशव मौर्य ने प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो अध्यक्ष पद की कुर्सी अपने पिता मुलायम सिंह से छिनी थी। वह कुर्सी अब शिवपाल सिंह यादव को मिलने वाली है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “2024 और 2027 के चुनाव में कुछ नहीं बदलेगा। 2022 विधानसभा चुनाव में चाचा शिवपाल साथ में रहकर चुनाव लड़े थे। जनता ने उन्हें नाकार दिया। उपचुनाव में मैनपुरी की जनता ने नेता जी को श्रद्धांजलि देकर डिंपल यादव को जिताया है।”
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने मैनपुरी में आयोजित क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचे

सपा निकाय चुनाव में अड़चन डाल रही है: केशव मौर्य

निकाय चुनाव को लेकर केशव मौर्य ने कहा, “सपा नहीं चाहती कि समय पर चुनाव हो। सपा के एक बड़े नेता के भाई के माध्यम सपा चुनाव कराने में अड़चन डाल रही है। बीजेपी निकाय चुनाव में पूरी तरह से तैयार है।
निकाय चुनाव में सपा को हार का सामना करना पड़ेगा। उनके लिए यहां पर कुछ बचा नहीं है। समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव और उनके नेताओं की मानसकिता दलित, पिछड़ा और महिला विकास विरोधी हैँ।”
“माघ मेले से लोगों की जुडी है आस्था”

प्रयागराज में शुरू हो रहे माघ मेले को लेकर केशव मौर्य ने बयान दिया। उन्होंने कहा, “कोरोना के दस्तक के बावजूद माघ मेले का आयोजन किया जाएगा। पिछले साल भी कोरोना पीक पर था, तब भी माघ मेले का आयोजन किया गया था । इस साल उससे बेहतर और भव्य तरीके से माघ मेले का आयोजन होगा। माघ मेले में लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। तमाम लोग कल्पवास करते हैं। मैं खुद शनिवार को वहां जा करके निरीक्षण करूंगा।”
यह भी पढ़ें

कांग्रेस नेता का दावा, राहुल गांधी अमेठी से जीतेंगे और 2024 में PM बनेंगे

Hindi News / Lucknow / केशव प्रसाद बोले- अखिलेश अपने पिता से छिनी कुर्सी चाचा को देना चाहते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.