लखनऊ. अपने नए शो के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि अब पीएम मोदी उनके शो में आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की स्टोरी बहुत ही इंटरेस्टिंग है जहां आज के युवा जरा सी परेशानी होने पर नशेबाजी के आदि हो जाते है वहीं उनको मोदी जी से सीख लेनी चाहिए। जो उनका बैकग्राउंड है वहां से निकलकर सबसे बड़े लोकतंत्रिक देश का प्रधानमंत्री बनना बहुत ही बड़ी बात है। वे इस बार अपने शो पर पॉलीटिशंस को भी बुलाना चाहते हैं। सोशल साइट पर संभल कर लिखें लोग कपिल शर्मा ने कहा कि उनको सबसे ज्यादा पालिटिकल लीडर जो पसंद है वो लालू है क्योकि उनके बोलने का ढग़ ही लोगों को हसा देता है। अगर लालू शो में आये तो मेरे ख्याल से वो सबसे ह्यूमरस शो होगा। आज के समय में फेसबुक और ट्विटर पर बिना दिमाग के लोग है। इसको चलाने वालों को सरकार लाइसेंस दे और सबसे पहले चेक करे कि उनके पास दिमाग है कि नहीं. आज जिसको देखो वे फेसबुक और टविटर पर इंसाफ करने लगा है। लखनऊ बेहद पसंद कपिल ने कहा कि ये शहर मुझे बहुत ही अच्छा लगता है क्यों लगता है ये पता नहीं। अपने शो में शहर को जगह देने के बारे में पूछने पर कपिल ने कहा कि ये शहर बहुत ही नजाकत और नफासत वाला है। यहां की बोली और तहजीब हर किसी में नहीं होती है. अगर यहां का कोई कलाकार आया तो उसको शो में जरुर जगह दूंगा. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने कहा कि गुत्थी ने लोगों को खूब हंसाया, लेकिन लोगों को हंसाने के लिए हजार किरदार हैं। इसलिए नए शो में अलग किरदार देखने को मिलेंगे। सुनील ने लखनऊ के कवाब को अपनी फेवरिट डिश बताई। सुनील ने कहा कि अब सीरियस बात भी कहता हूं तो कभी-कभी यार-दोस्तों को मजाक लगता है।