लखनऊ

कपिल सिब्बल ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, सपा की मदद से जाएंगे राज्यसभा, भरा पर्चा

kapil sibal उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के चुनाव का गणित समझे तो उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। जिनमें से चुनाव में 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी कब्जा कर सकती हैं। वहीं, 3 सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती हैं। कपिल सिब्बल के साथ साथ समाजवादी पार्टी डिंपल यादव व जावेद अली खान को राज सभा भेज सकती है। हालांकि, अभी तक इन नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

लखनऊMay 25, 2022 / 01:40 pm

Prashant Mishra

Kapil sibal. कांग्रेस के प्रभावी नेताओं में से एक रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वहीं, अब कपिल सिबल समाजवादी पार्टी की मदद से राज्यसभा जाने की तैयारी में है। कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया है। जेल से छूटने के बाद आजम खान कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजने के लिए प्रयास कर रहे थे। वहीं अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की ओर से कपिल सिब्बल को राजसभा भेजने की तैयारी है तो ऐसे में समाजवादी पार्टी व आजम खान के बीच दूरियों को लेकर हो रही चर्चाओं मैं भी ब्रेक लगेगा।
ये है चुनाव का गणित

उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के चुनाव का गणित समझे तो उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। जिनमें से चुनाव में 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी कब्जा कर सकती हैं। वहीं, 3 सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती हैं। कपिल सिब्बल के साथ साथ समाजवादी पार्टी डिंपल यादव व जावेद अली खान को राज सभा भेज सकती है। हालांकि, अभी तक इन नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- आज भारत बंद: जानें किस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें कहां रहेगा कितना असर क्या-क्या रहेगा बंद

आजम खां कर चुके हैं सिब्बल की तारीफ

पिछले दिनों आजम खान ने अपने बयान में कपिल सिब्बल को लेकर बात कही थी। इस दौरान आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यदि समाजवादी पार्टी अधिवक्ता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजती है तो या अच्छी बात है। अगर समाजवादी पार्टी कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजती है तो आजम खान को सबसे ज्यादा खुशी होगी। आजम खान कपिल सिब्बल की कई बार तारीफ करते हुए देखे गए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर आजम खां ने कपिल सिब्बल की तारीफ की है। कानूनी मदद के लिए भी आजम का काबिल चप्पल का आभार व्यक्त कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Train cancellation: भारतीय रेलवे की ये प्रमुख ट्रेनें हुई कैंसिंल, सफर से पहले चेक करें लिस्ट

Hindi News / Lucknow / कपिल सिब्बल ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, सपा की मदद से जाएंगे राज्यसभा, भरा पर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.