ये है चुनाव का गणित उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के चुनाव का गणित समझे तो उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। जिनमें से चुनाव में 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी कब्जा कर सकती हैं। वहीं, 3 सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती हैं। कपिल सिब्बल के साथ साथ समाजवादी पार्टी डिंपल यादव व जावेद अली खान को राज सभा भेज सकती है। हालांकि, अभी तक इन नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- आज भारत बंद: जानें किस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें कहां रहेगा कितना असर क्या-क्या रहेगा बंद आजम खां कर चुके हैं सिब्बल की तारीफ पिछले दिनों आजम खान ने अपने बयान में कपिल सिब्बल को लेकर बात कही थी। इस दौरान आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यदि समाजवादी पार्टी अधिवक्ता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजती है तो या अच्छी बात है। अगर समाजवादी पार्टी कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजती है तो आजम खान को सबसे ज्यादा खुशी होगी। आजम खान कपिल सिब्बल की कई बार तारीफ करते हुए देखे गए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर आजम खां ने कपिल सिब्बल की तारीफ की है। कानूनी मदद के लिए भी आजम का काबिल चप्पल का आभार व्यक्त कर चुके हैं।