ये ले सकते हैं एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी एलआईसी (Bhartiya Jeevan Bima Nigam) की इस पॉलिसी को लेने वाले की उम्र कम से कम 30 साल जरूर होनी चाहिए। जबकि जिस कन्या के लिए पॉलिसी ली जा रही है उसकी उम्र कम से कम एक साल होनी चाहिए। यानी जब बेटी 26 साल की होगी तो उसको 27 लाख रुपये का रकम एक साथ मिलेगी। इस रकम का इस्तेमाल बेटी की शादी या फिर उसकी हायर एजुकेशन में आप कर सकते हैं। हालांकि इस पॉलिसी को 13 साल के लिए भी खरीदा जा सकता है।
कन्यादान पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल बाराबंकी एलआईसी में एजेंट युगुल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि LIC की कन्यादान पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक भरना होता है। बाकी के 3 साल प्रीमियम नहीं भरना होता। यानी अगर पिता 5 लाख सम एश्योर्ड की पॉलिसी लेता है तो उसे 22 साल तक प्रीमियम भरना होगा और उसका मंथली प्रीमियम करीब 1951 रुपये होगा। जबकि मैच्योरिटी के समय पॉलिसी धारक को 13.37 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह अगर 10 लाख का सम एश्योर्ड है, तो मंथली प्रीमियम करीब चार हजार रुपये होगा। इसमें मैच्योरिटी के बाद LIC निवेशक को करीब 27 लाख रुपये की रकम मिलेगी।
यह भी पढ़ें