लखनऊ

Kanpur Lucknow Expressway : कानपुर से लखनऊ का सफर अब सिर्फ 50 मिनट में, नॉन स्टॉप चलेंगे वाहन

Kanpur Lucknow Expressway- इस साल के अंत शुरू हो जाएगा काम, मुआवजे के लिए 600 करोड़ जारी

लखनऊJun 17, 2021 / 12:29 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Kanpur Lucknow Expressway- औद्योगिक नगरी कानपुर (Kanpur) से नवाबों की नगरी लखनऊ (Lucknow) का सफर अब और आसान हो जाएगा। कानपुर से लखनऊ (Kanpur to Lucknow) सड़क मार्ग से पहुंचने पर सिर्फ 50 मिनट ही लगेंगे। यह सब संभव होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे के जरिए। जल्द ही इस एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 4500 करोड़ खर्च आएगा। जिसमें से जमीन अधिग्रहण में 900 करोड़ खर्च होंगे। इसमें से 600 करोड़ की राशि सरकार ने सौंप दी है। इस प्रोजेक्ट में उन्नाव के 31 और लखनऊ के 11 गांव आएंगे। एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 66 किलोमीटर होगी। एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए दस कंपनियां टेंडर भरने के लिए आगे आई हैं। अमौसी एयरपोर्ट, वन विभाग और रेलवे ने भी एनओसी एनएचएआई को दे दी है।
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए एनएचएआई ने टेंडर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इसी महीने टेंडर जारी कर दिया जाएगा। साथ ही लखनऊ और उन्नाव प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण में 60 फीसद किसानों के नामों की सूची एनएचएआई को सौंप दी है। मुआवजा बांटने के लिए 600 करोड़ रुपए एनएचएआई ने जारी कर दिए दिए हैं। धनराशि दोनों प्रशासन के खाते में ट्रांसफर होना शुरू हो गई है।
टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का आदेश
अभी तक दस कंपनियों ने टेंडर भरने में रुचि दिखाई है इसमें विदेश की भी दो कंपनियां हैं। एक्सप्रेसवे में किसानों से 513 हेक्टेयर जमीन को लेकर तैयारी की गई है। 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण का मसौदा पूरा भी हो गया है। उन्नाव के 31 और लखनऊ प्रशासन ने अपने जिले के 11 गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए धारा 3 ए का ड्राफ्ट सूची के साथ पूरा कर एनएचएआई को सौंप दिया है। एक्सप्रेस वे के निर्माण में 4500 और जमीन अधिग्रहण में 900 करोड़ खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें

यूपी की सड़कों के आएंगे अच्छे दिन, 3000 करोड़ में चमचमाएंगी उत्तर प्रदेश की सड़कें



इस तरह बनेगा नया रास्ता
अचलगंज जंक्शन यानी आजाद मार्ग से आगे 3 किलोमीटर से एक्सप्रेस शुरू होगा। बनी से एलीवेटेड पुल के सहारे एक्सप्रेस वे स्कूटर इंडिया के पास से रिंग रोड से जुड़ेगा। साथ ही सरैया क्रॉसिंग से भी कानपुर की कनेक्टिविटी का रास्ता दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे की बनी तक ग्रीनफील्ड 66 किलोमीटर की होगी। एक्सप्रेस-वे मौजूदा एनएच-25 फोरलेन से 3.5 किलोमीटर दूर से समानांतर बनेगा।
इस साल के अंत तक काम शुरू
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएन गिरि ने कहा, ‘टेंडर जारी करने के आदेश कर दिए गए हैं। इसी महीने के अंत तक टेंडर जारी हो जाएगी, उसी के हिसाब से निर्माण एजेंसियों को आमंत्रित किया जाएगा। टेंडर से पहले तमाम एजेंसियों ने खुद लेने की पहल की है। इस साल के अंत या नए साल की शुरुआत में एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो जाएगा।’
यह भी पढ़ें

योगी सरकार के मंत्री ने किया दावा, 10 जुलाई तक तैयार हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे



Hindi News / Lucknow / Kanpur Lucknow Expressway : कानपुर से लखनऊ का सफर अब सिर्फ 50 मिनट में, नॉन स्टॉप चलेंगे वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.