कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। यूपी एटीएस की टीम हत्यारोपियों की मदद करने वाले बरेली निवासी एक मौलाना को गिरफ्तार कर लखनऊ लाई है। प्रेमनगर निवासी मौलाना कैफ़ी अली रिज़वी को सोमवार रात एसटीएस ने हिरासत में लिया, जिसके बाद उसे रात ही में लखनऊ लाया गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मैलाना से घर कुछ देर तक रुके। दरअसल लखनऊ के बाद आरोपितों की लोकेशन शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद पाई गई थी, जिसके बाद इन जिलों में संदिग्ध जगहों पर दबिश दी थी।