ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी के दोनों मुख्य हत्यारे हुए गिरफ्तार, यूपी डीजीपी ने कहा- दिलाएंगे सख्त से सख्त सजा सपा-बसपा पर हमला- उन्होंने सपा व बसपा पर हमला करते हुए कहा कि बीती सरकारों में जब ऐसी वारदात होती थी, तो केवल लीपापोती की जाती थी। लेकिन अब समाज में विश्वास स्थापित हुआ बै कि कानून के लंबे हाथों से कोई बच नहीं सकता। वहीं यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी गुजरात व यूूपी पुलिस की टीम को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- मायावती को तगड़ा झटका, इस पूर्व सांसद का बेटा छोड़ेगा बसपा, खुद कहा- थामने जा रहा हूं यह पार्टी अवनीश अवस्थी ने कहा- फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई होगी गिरफ्तारी के बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दोनों को गिरफ्तारी हुई, जो काफी संतोषजनक है। यूपी पुलिस व गुजरात पुलिस बधाई के पात्र है। मेरी माता जी से बात हुई। वह लगातार कह रही थी कि हत्यारों को सजा दी जानी चाहिए और आखिरकार इन्हें पकड़ा गया। दोनों पर बहुत सख्ती से कार्रवाई होगी। फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई होगी।