ईसीसीई एजुकेटर की होनी है भर्ती
प्रदेश के सभी जिलों में स्थित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 स्कूलों में एक-एक ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए होगी और हर महीने 10313 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा।30 सितंबर तक जेम पोर्टल के जरिए पूरी होगी चयन प्रक्रिया
आपको बता दें कि सेवा प्रदाता एजेंसी की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर तक जेम पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी। साथ ही डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लेटर भी लिखा है। इन ECCE एजुकेटरों का काम तीन से छह साल के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा। यह भी पढे़ें: विक्षिप्त हाल में सड़क पर घूमती मिली रेप पीड़िता, सीमा विवाद में उलझी पुलिस