भोजपुरी गायक वरुण उपाध्याय गिरफ्तार पुलिस ने रात 3 बजे वरुण बहार को गोंडा के मनकापुर थाने के बंदरहा गांव जाकर हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक इस गाने के खिलाफ दिल्ली समेत कई शहरों में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। वहीं इस गाने को लेकर सिंगर वरुण (Varun Upadhyay) का कहना है कि उन्होंने लखनऊ से संगीत में विशारद की शिक्षा ले ली हैं। पिछले करीब 12 सालों से वह गाना गाकर परिवार का पेट पाल रहे हैं। वरुण बहार का कहना है कि वह गरीब घर से ताल्लुख रखते हैं, इसलिये कृप्या उन्हें बख्श दिया जाये।
उन्हें हो रहा गलती का एहसास गायक वरुण उपाध्याय (Varun Upadhyay) ने कहा कि यह गीत उनके दोस्त संतोष यादव ने लिखा है। जब वह लखनऊ की म्यूजिक कंपनी जनता म्यूजिक के स्टूडियो गए तो वहां पर गाने की लाइन में भेज दो पाकिस्तान की जगह भेज दो कब्रिस्तान कर दिया गया। उनका कहना है कि गाने में उन्होंने किसी जाति, धर्म या मुल्क का नाम नहीं लिया है। उनका मकसद भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने का नहीं था। वरुण (Varun Bahar) ने कहा था कि गाना गाने का फैसला उन्होंने जल्दबाजी में लिया, इस गलती का अब उन्हें एहसास हो रहा है। इसलिए मेरा लोगों से निवेदन है कि इस मामले को यहीं खत्म कर दें।
आपको बता दें कि पहले भी सिंगर वरुण उपाध्याय के इस तरह के कई विवादित गाने वायरल हो चुके हैं। देखें वह विवादित गाने- https://youtu.be/R1nMkzOblkg https://youtu.be/7ctovbeTr_s