लखनऊ

अब एक बार फिर बदला जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, जानें नया नाम

शासन स्तर पर झांसी रेलवे स्टेशन Jhansi railway station के नाम को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही झासी रेलवे स्टेशन Jhansi railway station के नाम को बदला जा सकता है। शासन से मिली जानकारी के अनुसार झांसी के रेलवे स्टेशन के नाम में एक बार फिर से बदलाव होगा। स्टेशन को नया नाम ‘रानी लक्ष्मीबाई झांसी’ rani laxmi bai दिया जाएगा।

लखनऊMay 25, 2022 / 04:58 pm

Prashant Mishra

Jhansi railway station will be renamed: झांसी(Jhansi) रेलवे स्टेश का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी किया जाएगा। यह दूसरी बार है जब स्टेशन का नाम बदला जा रहा है। इससे पहले झांसी रेलवे स्टेशन Jhansi railway station का नाम बदल कर वीरांगना लक्ष्मीबाई virangana laxmi bai रखा गया था लेकिन इस नाम पर झासी वासियों ने अपत्ती जाहिर की थी। लोगों का कहना था कि स्टेशन के नाम में वीरांगना लक्ष्मीबाई virangana laxmi bai के साथ झांसी Jhansi भी जुड़ा होना चाहिए। झांसी वासियों की मांग के बाग एक बार फिर से स्टेशन के नाम में बदलाव किया जा रहा है।
शासन स्तर पर हो रही बदलाव की तैयारी

शासन स्तर पर झांसी रेलवे स्टेशन Jhansi railway station के नाम को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही झासी रेलवे स्टेशन Jhansi railway station के नाम को बदला जा सकता है। शासन से मिली जानकारी के अनुसार झांसी के रेलवे स्टेशन के नाम में एक बार फिर से बदलाव होगा। स्टेशन को नया नाम ‘रानी लक्ष्मीबाई झांसी’ rani laxmi bai दिया जाएगा। इसे लेकर रेल मंत्रालय स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। झांसी में रेलवे स्टेशन की स्थापना ब्रिटिश शासनकाल में 1889 में की गई थी। तब से इस स्टेशन को झांसी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- खुलासा: ताज व कुतुब मिनार में है बड़ा कनेक्शन, आखिर क्यों छिपाया गया दुनिया से यह राज, वंशजों ने किया खुलासा

वर्ष 2021 में बदला गया था नाम

रेलवे स्टेशन की स्थापना के बाद 132 साल बाद 28 दिसंबर 2021 को नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ कर दिया गया था। स्टेशन का नाम बदलने जाने के बाद इस बदलाव पर झांसी वासियों ने आपत्ति जताई थी। लोगों को विरोध था कि उन्हें स्टेशन के नाम में वीरांगना लक्ष्मीबाई तो स्वीकार था, परंतु झांसी जुड़ा न होने पर आपत्ति थी। अब स्टेशन को रानी लक्ष्मीबाई झांसी नाम दिया जा रहा है।
ये भी पेढ़ें- भाजपा ने भी तय किए सभी 8 राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम, जानिए कौन बनेगा राज्यसभा सांसद

Hindi News / Lucknow / अब एक बार फिर बदला जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, जानें नया नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.