सीएम योगी ने क्या कहा ?
सीएम योगी ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि तीन प्रस्ताव थे मेरे पास। दो उत्तर प्रदेश के थे, भारत सरकार के पास एक दूसरे राज्य का भी प्रस्ताव था। उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने और वह भी जेवर में बने यह हमने तय कर लिया था। कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराकर भारत सरकार को भेजवाया।Jewar के आगे सब फेल
सीएम योगी ने कहा कि ज्यादा समय नहीं मात्र दस वर्ष के बाद देश के अंदर सबसे विकसित क्षेत्र होने जा रहा है आपका जेवर। देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है बाकी सब फेल हो जाएंगे। पांच रनवे बन रहे हैं। पहला रनवे अप्रैल में शुरू होगा अभी उसकी ट्रायल चल रही है। यह भी पढ़ें