लखनऊ

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के लिए बड़ी खुशखबरी, जेडीएस महासचिव बसपा में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के लिए बड़ी खुशखबरी, जेडीएस महासचिव बसपा में हुए शामिल

लखनऊMar 16, 2019 / 01:10 pm

Ruchi Sharma

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के लिए बड़ी खुशखबरी, जेडीएस महासचिव बसपा में हुए शामिल

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चला रही जेडीएस के महासचिव दानिश अली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए है। जेडीएस महासचिव दानिश अली को शनिवार को सतीशचंद्र मिश्र ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई है। जद (एस) के महासचिव दानिश अली के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने के बाद से अब पार्टी कर्नाटक में भी ताल ठोंकने की तैयारी में है। दानिश अली हाल ही में कांग्रेस और जद (एस) के साथ गठबंधन वार्ता में शामिल थे। उन्होंने कहा कि जेडीएस का यूपी में संगठन नहीं है। अपने सभी प्रयासों के बावजूद मैं इसे अपनी जन्मभूमि, अपनी कर्मभूमि में नहीं बढ़ा पाया। आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में हमें मजबूत नेतृत्व की जररूरत है।
 

बीएसपी में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा कि जेडीएस में रहते हुए भी मैंने कभी कुछ नहीं मांगा, जो एचडी देवगौड़ा ने काम सौंपा, मैंने वह किया। मैं देवेगौड़ा जी का आशीर्वाद और अनुमति लेने के बाद यहां आया हूं। बहनजी मुझे जो काम देंगी, वह काम मैं करूंगा।

Hindi News / Lucknow / लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के लिए बड़ी खुशखबरी, जेडीएस महासचिव बसपा में हुए शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.