scriptसपा के प्रत्याशी बदलने पर जयंत चौधरी ने कसा तंज, बोले- किस्मत वालों को कुछ घंटों के लिए मिलता है टिकट | Jayant Chaudhary took jibe at SP changing its candidate | Patrika News
लखनऊ

सपा के प्रत्याशी बदलने पर जयंत चौधरी ने कसा तंज, बोले- किस्मत वालों को कुछ घंटों के लिए मिलता है टिकट

Jayant Chaudhary on SP: सपा के लगातार प्रत्याशी बदलने पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि किस्मत वालों को कुछ घंटों के लिए टिकट मिलता है।

लखनऊApr 04, 2024 / 07:26 pm

Aniket Gupta

jayant_chaudhary_on_sp.png

Jayant Chaudhary took jibe at SP changing its candidate

Jayant Chaudhary on SP: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सपा ने मेरठ सीट से अपना प्रत्याशी एक बार फिर बदल दिया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सरधना विधायक अतुल प्रधान की जगह सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया है। बता दें, सुनीता वर्मा पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी हैं। इससे पहले सपा ने भानु प्रताप को अपना उम्मीदवार बनाया था। और कुछ इसी तरह की स्थिति मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर और रामपुर लोकसभा सीटों पर भी देखने को मिली थी। अब इसको लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा पर तंज कसा है।
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में जयंत ने लिखा, “विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोकसभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…”
यह भी पढ़ें

बांके बिहारी मंदिर में हादसा, भारी भीड़ में दम घुटने से श्रद्धालु की मौत


बता दें, सपा ने इससे पहले बागपत में मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में बदल कर पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को टिकट दे दिया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अबतक करीब 10 लोकसीटों पर प्रत्याशी बदल चुकी है, जिनमें बागपत, संभल, मिश्रिख, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, और मेरठ शामिल है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने पहले जहां भी कमजोर प्रत्याशी उतारे थे, उन्हें धीरे-धीरे बदला जाएगा।

Hindi News / Lucknow / सपा के प्रत्याशी बदलने पर जयंत चौधरी ने कसा तंज, बोले- किस्मत वालों को कुछ घंटों के लिए मिलता है टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो