अखिलेश यादव से मिले अभिषेक सावंत श्रीवास्तव, अयोध्या से रामेश्वरम् तक की साइकिल यात्रा
“बीजेपी में होने वाली बड़ी टूट”ये दावा जयंत चौधरी के नजदीकी और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जल्द ही पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है। इस दावे के बाद यूपी के राजनीति में हलचल तेज हो गई है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रोहित अग्रवाल ने इस तरह का दावा किया हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि पश्चिमी यूपी के बीजेपी सांसद और विधायक रालोद के संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े जनाधार वाले नेताओं को बीजेपी में भविष्य सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर रालोद का दामन थाम सकते हैं।
रोहित अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी विधायकों की टिकट बंटवारे में लॉटरी नहीं निकलने वाली है। इसलिए बीजेपी के कई नेता पहले से ही लोकसभा का टिकट पक्का कर लेना चाहते हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी यूपी के 2-3 बीजेपी सांसद ने रालोद से टिकट मांगा है। वहीं 5-6 बीजेपी के ऐसे विधायक है जो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। रालोद से बात तय होने के बाद विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।