लखनऊ

सेना भर्ती के लिए आज तीन स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा इज्जतनगर मंडल

Railway News:पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती के लिए आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल तीन स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। स्पेशल रेलगाड़ियों से संचालन से सेना भर्ती में पहुंचने वाले युवाओं को काफी राहत मिलेगी।

लखनऊNov 21, 2024 / 08:27 am

Naveen Bhatt

पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती के लिए आज से इज्जतनगर मंडल तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

Railway News:सेना भर्ती के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल आज तीन स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। रेलवे प्रशासन ने उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में ‘प्रादेशिक सेना भर्ती में भारी संख्या में पहुंच रहे अभ्यर्थियों को देखते हुए रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी को देखते हुए आज तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इन रेल गाड़ियाें का संचालन टनकपुर से बरेली सिटी, टनकपुर से इज्जतनगर और पीलीभीत से इज्जतनगर तक होगा। स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। कामर्शियल विभाग की टीमें भी रहेंगी। भर्ती में हजारों की संख्या में बेरोजगार उमड़ रहे हैं। इसके कारण कुमाऊं मंडल में बस, टैक्सियों और रोडवेज में सीट पाने के लिए मारामारी हो रही है। गाड़ियों को लेकर बखेड़े भी हो चुके हैं। परसों पुलिस को लाठियां तक फटकारनी पड़ी थी।

आज इन ट्रेनों का होगा संचालन

05125 टनकपुर-बरेली सिटी: टनकपुर से 20:30 बजे, पीलीभीत से 21:55 बजे, भोजीपुरा से 22:42 बजे, इज्जतनगर से 23:02 बजे, बरेली सिटी 23:30 बजे पहुंचेगी।

05126 टनकपुर-इज्जतनगर: टनकपुर से 21:30 बजे, पीलीभीत से 22:55 बजे, भोजीपुरा से 23:35 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 23:55 बजे पहुंचेगी।
05127 पीलीभीत-इज्जतनगर: पीलीभीत से 19:10 बजे, भोजीपुरा से 19:47 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 20:40 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:- सावधान!आज से तीन दिन तक घने कोहरे का येलो अलर्ट, यातायात पर पड़ेगा असर

बसों के लिए मारामारी

भर्ती में जाने वाले युवाओं की संख्या बुधवार को कम होने से स्टेशन के हालात सामान्य बने रहे। लेकिन रोडवेज और केमू की बसें पिथौरागढ़ भेजे जाने से अब अन्य पर्वतीय मार्गों के यात्रियों को बसें नहीं मिलीं। ऐसे में लोगों को घंटों तक वाहन का इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्र से लौट रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Lucknow / सेना भर्ती के लिए आज तीन स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा इज्जतनगर मंडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.