लखनऊ

IMD forecast:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें कब बदलेगा मौसम

Rain and snowfall alert:आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की जानकारी देते हुए जल्द ही बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद समूचे उत्तर भारत में ठंड में भारी बढ़ोत्तरी की संभावना है। आगे पढ़ें कि आखिर कब से बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है…

लखनऊDec 04, 2024 / 08:10 am

Naveen Bhatt

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अब जल्द ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं

Rain and snowfall alert:आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह विक्षोभ अब अगले दो दिनों के भीतर पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। ये अगले 24 घंटे में काफी तीव्र हो जाएगा। इस दरमियान कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद ये विक्षोभ कमजोर पड़ेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जल्द ही बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। बारिश के बाद ठंड में भारी बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। साथ ही शीतलहर भी चलने लगेगी। मैदानी इलाके कोहरे के आगोश में समा सकते हैं।

सात दिसंबर को और विक्षोभ

आईएमडी के मुताबिक सात दिसंबर की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। यह विक्षोभ सात दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आठ दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश ला सकता है। इसी विक्षोभ से सात से लेकर नौ दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। आठ दिसंबर को भी उत्तर के कई भागों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- आत्मदाह को पेट्रोल लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गया किसान, अफसरों के उड़े होश

Hindi News / Lucknow / IMD forecast:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें कब बदलेगा मौसम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.