लखनऊ

UP Weather: 16 जून तक प्रदेश में 42 डिग्री से ऊपर रहेगा तापमान, 20 से होगी झमाझम बारिश

UP Weather: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है। लोगों को दिन में न निकलने की सलाह दी जा रही है। बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

लखनऊJun 11, 2023 / 10:51 am

Prashant Tiwari

पिछले एक हफ्ते से ज्यादा प्रदेश में तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना हुआ है। लोग गर्मी के साथ ही दिन में लू और रात में गर्म हवाओं के चलने से परेशान है। ऐसे में मौसम को लेकर अपडेट आया है। नए अपडेट के मुताबिक 16 जून तक प्रदेश में तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहेगा। लेकिन उसके बाद तापमान में कमी आने लगेगी। इसके साथ ही 20 जून से प्रदेश में बारिश के आसार है।
झांसी और प्रयागराज सबसे गर्म
शनिवार को झांसी का तापमान जहां 44.7 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहीं, प्रयागराज में 44.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत की बात यह है कि अब रविवार से गर्म हवाओं का प्रकोप कम हो जाएगा पर गर्मी का सितम अभी एक सप्ताह तक जारी रहेगा।
आज भी पड़ेगी गर्मी
प्रदेश में आज अधिकतम 42 डिग्री तापमान रहेगा। वहीं, रात में 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है। लोगों को दिन में न निकलने की सलाह दी जा रही है। बहुत जरूरी होने पर ही सावधानी के साथ यात्रा करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। सरकार का कहना है कि मौसम को ध्यान में रखकर सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाइयों को पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढें: Conversion in UP: गरीबों को पैसे का लालच देकर कराते थे धर्म परिवर्तन, बजरंग दल ने कराई घर वापसी
20 जून से होगी प्रदेश में बारिश
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी हवाओं में नमी आनी शुरू होगी। इससे कम दबाव का क्षेत्र बनने पर 20 जून के बाद प्री-मानसून बारिश होने की संभावना है। हालांकि अभी 16 जून तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रहेगा। इसके बाद गर्मी का असर कम होना शुरू होगा। लू का दौर एक दो दिनों में थम सकता है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather: 16 जून तक प्रदेश में 42 डिग्री से ऊपर रहेगा तापमान, 20 से होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.