नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि कल हम सरकार को हो रही सांप्रदायिक घटनाओं और माहौल खराब करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर नोटिस देंगे और सदन में सरकार को घेरेंगे।सपा नेता ने क्या कहा ?
सहारनपुर के विधायक सपा नेता आशु मलिक ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष से सत्र का समय बढ़ाने का अनुरोध किया है क्योंकि यूपी एक बड़ा राज्य है और प्रत्येक विधायक को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को उठाने का मौका मिलना चाहिए। समाजवादी पार्टी शीतकालीन सत्र में जनता के मुद्दे उठाएगी।उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र पर कहा, “प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और सदन में हम ऐसे सभी विषयों पर चर्चा करने वाले हैं जो प्रदेश के विकास को गति देंगे।”केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?
विधानसभा सत्र की शुरुआत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्र से पहले बीजेपी विधानमंडल की बैठक हुई है। विधानसभा का सत्र कल से शुरू हो रहा है, जिसके लिए आज विधानमंडल दल की बैठक है। हम चाहते हैं कि विपक्ष अपनी रचनात्मक जिम्मेदारी निभाए, अगर उनके पास कोई सवाल है तो वो वो सवाल जरूर लेकर आएं।क्या होंगे सरकार के मुद्दे ?
सरकार औपचारिक कामों के अलावा अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियम को सदन के पटल पर रखेगी। विधायी कार्य और विधेयकों पर चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदानों पर चर्चा होगी। सदन की मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ-साथ मतदान और उसके नियमों के बदलाव पर चर्चा होगी। यह भी पढ़ें