लखनऊ

यूपी में होली, शब-ए-बरात को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी जारी, मुसलमानों से सावधानी बरतने का आग्रह

Shab-e-Barat advisory issued चार साल बाद एक बार फिर शब-ए-बरात, जुमा (शुक्रवार) और होली एक ही दिन पड़ने रही है। मौके की नजाकत को देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सुन्नी मौलवी मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने मुसलमानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जानें उन्होंने मुसलमानों से क्या क्या आग्रह किया है।

लखनऊMar 15, 2022 / 11:56 am

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी में होली, शब-ए-बरात को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी जारी, मुसलमानों से सावधानी बरतने का आग्रह

शब-ए-बरात, जुमा (शुक्रवार) और एक ही दिन पड़ने वाली होली को देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सुन्नी मौलवी मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने मुसलमानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। मुसलमानों से दिन में सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए, उन्हें सलाह दी है कि अपने पड़ोस की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें। सुन्नी मौलवी मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने मुसलमानों से शब-ए-बारात की रस्म के तहत शाम 5 बजे के बाद ही कब्रिस्तानों में जाने का आग्रह किया।
चार साल पहले भी ऐसा हुआ था

मौलवी ने कहा कि चार साल पहले, इसी तरह की स्थिति तब हुई थी जब होली और शब-ए-बारात एक ही दिन थी। हमने उस दिन भी शांति और सद्भाव बनाए रखा था और सभी धर्मों और भावनाओं का सम्मान करते हुए इस साल भी ऐसा करना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें

Holika Dahan : 17 तारीख को होलिका दहन पर बन रहा दुर्लभ संयोग, मान-सम्मान के साथ कर देगा मालामाल

जुमा की नमाज का समय बदल लें

एडवाइजरी में मस्जिदों से जुमा (शुक्रवार) की नमाज का समय उन जगहों पर आधे घंटे पीछे करने को कहा गया है जहां नमाज का समय दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच है। मौलाना खालिद राशिद ने कहा कि लोग शब-ए-बारात पर अपने पूर्वजों की कब्रों पर अपनी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने जाते हैं। उन्हें इस साल शाम 5 बजे के बाद ही ऐसा करना चाहिए क्योंकि पूरे दिन होली मनाई जाएगी। जुमा मस्जिद ईदगाह में नमाज दोपहर 12.45 बजे के बजाय, 2 बजे होगी।
यह भी पढ़ें

यूपी में बंद हो सकती है फ्री राशन योजना, 15 करोड़ जनता चिंतित

Hindi News / Lucknow / यूपी में होली, शब-ए-बरात को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी जारी, मुसलमानों से सावधानी बरतने का आग्रह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.