यह भी पढ़ें
होलिका दहन के ये उपाय बदल सकते है, आपकी किस्मत
मौलाना बोले – पिछले साल दोनों त्यौहार एक था पड़े थे मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि होली का त्यौहार हिन्दू भाइयों के लिए बहुत खुशी का होता है, पिछले साल ऐसा हो चुका है कि शबे बरात और होली का त्यौहार पड़ा था और दोनों समुदाय ने समझदारी का सुबूत पेश करते हुए, अमन और शान्ति के साथ, दोनों त्यौहार मनाये थे। उसी तरह इस साल भी एक दूसरे के मजहबी जज्बात का ख्याल और लिहाज करते हुए त्यौहार मनायें। यह भी पढ़ें: Holi Alert: होली पर लखनऊ के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने रहने के निर्देश जारी शबे बरात और होली एडवाइजरी जारी 1- 7 मार्च को शबे बरात और होली को देखते हुए अवाम से अपील है कि देश की गंगा जमुना सभ्यता और रिवायत का ख्याल करते हुए एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें।
2- शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रस्तिान जाते हैं, वह शाम 5 बजे के बाद ही जायें।
2- शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रस्तिान जाते हैं, वह शाम 5 बजे के बाद ही जायें।
3- शबे बरात इबादत की रात है, इस अवसर पर आतिशबाजी बिल्कुल नहीं करें।
4- इस अवसर पर भी गरीब और जरूरतमंदों की मदद करके अपने मरहूम को सवाब पहुंचाने की कोशिश करें।
5- इस रात में अपने घर वालों की हिफाजत के साथ साथ पूरे देश की हिफाजत, तरक्की,अमन और शांति के लिए भी दुआ करें।
6- इस रात तुर्की में आने वाले भयानक जलजले में मरने वालों के लिए मगफिरत की दुआ करें।
4- इस अवसर पर भी गरीब और जरूरतमंदों की मदद करके अपने मरहूम को सवाब पहुंचाने की कोशिश करें।
5- इस रात में अपने घर वालों की हिफाजत के साथ साथ पूरे देश की हिफाजत, तरक्की,अमन और शांति के लिए भी दुआ करें।
6- इस रात तुर्की में आने वाले भयानक जलजले में मरने वालों के लिए मगफिरत की दुआ करें।
7- 15 शाबान 8 मार्च को रोजा रखें।