लखनऊ

Indian Railway ने 13 से 22 सितंबर के बीच यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द

Indian Railway ने 13 से 22 सितंबर के बीच यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

लखनऊSep 13, 2017 / 03:45 pm

Laxmi Narayan

लखनऊ. अलग-अलग कारणों से सितंबर महीने में यूपी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें अलग – अलग दिनों में रद्द रहेंगी। यूपी के अलग-अलग हिस्सों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें छोटे रुट की हैं जबकि कई लम्बे रुट की। सितंबर महीने में बहुत सारे यात्रियों को इन ट्रेनों के निरस्त होने के कारण दिक्क्तों का सामना करना पडेगा।
– ट्रेन संख्या 51813 झाँसी – लखनऊ पैसेंजर 13.09.2017 से 19.10.2017 तक निरस्त रहेगी। इस रुट पर चल रहे मरम्मत कार्य को ट्रेनों के रद्द होने का कारण बताया जा रहा है। 

– ट्रेन संख्या 51814 लखनऊ – झाँसी पैसेंजर 13.09.2017 से 19.10.2017 तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन संख्या 53345 चोपन – चुनार – इलाहाबाद पैसेंजर 13.09.2017 से 19.10.2017 तक चुनार से इलाहाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी । इस गाड़ी का परिचालन इस अवधि में चोपन से चुनार के बीच किया जाएगा।
– ट्रेन संख्या 53346 इलाहाबाद – चुनार – चोपन पैसेंजर 13.09.2017 से 19.10.2017 तक चुनार से इलाहाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी । इस गाड़ी का परिचालन इस अवधि में चोपन से चुनार के बीच किया जाएगा।
– ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15 सितंबर और 22 सितंबर को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 15654 जम्मूतवी – गुवाहाटी एक्सप्रेस 15 सितंबर को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी – कामाख्या एक्सप्रेस 19 सितंबर को रद्द रहेगी।
– ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या – भगत की कोठी एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 19709 जयपुर – कामाख्या एक्सप्रेस 18 सितंबर को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 19710 कामाख्या – जयपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर को रद्द रहेगी।
– ट्रेन संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 18 और 19 सितंबर को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 17 और 19 सितंबर को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 19601 उदयपुर – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 16 सितंबर को रद्द रहेगी।
– ट्रेन संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर एक्सप्रेस 18 सितंबर को रद्द रहेगी।

– ट्रेन संख्या 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 16 सितंबर को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ेंबोले डीआरएम, यात्री सुविधा सम्बन्धी कार्यों में हिंदी का हो रहा अधिकतम प्रयोग
यह भी पढ़ेंपर्व 2017 पर Indian Railway का गिफ्ट, यूपी से होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

Hindi News / Lucknow / Indian Railway ने 13 से 22 सितंबर के बीच यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.