लखनऊ

IRCTC ने इस रक्षाबंधन दिया है महिला यात्रियों को 5% कैशबैक का विशेष ऑफर दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में

Raksha Bandhan 2021: IRCTC का रक्षाबंधन पर महिला यात्रियों को दिया तोहफा, तेजस एक्सप्रेस में महिला यात्रियों को 5% कैशबैक, जानें- पूरी डिटेल

लखनऊAug 22, 2021 / 05:40 am

Hariom Dwivedi

IRCTC ने इस रक्षाबंधन दिया है महिला यात्रियों को 5% कैशबैक का विशेष ऑफर दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में

लखनऊ.Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर IRCTC यानी ‘भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम’ ने महिला यात्रियों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत भारतीय रेलवे की टिकट शाखा तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए रियायती किराया, कैशबैक और बहुत कुछ देगी। आईआरसीटीसी वर्तमान में चार दिन (शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार) को तेजस यात्री ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
IRCTC द्वारा संचालित दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें (नई दिल्ली-लखनऊ) और (मुंबई-अहमदाबाद) लगभग 10 महीने बाद, जिन्हे कोरोना और लॉकडाउन के चलते इस साल फरवरी से बंद कर दिया गया था उन्हें अब फिर से पटरी पर वापस ला रही है। आरसीटीसी ने हाल ही में सभी यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, ‘लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ’ (ट्रेन नंबर 82501/02) और ‘अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद’ (ट्रेन नंबर 82501/02 ) रूट पर 7 अगस्त 2021 से अपनी दोनो प्रीमियम यात्री ट्रेनों के संचालन को शुरू कर देगा।
यात्रियों को कोविड-19 सुरक्षा किट
तेजस एक्सप्रेस 700 से अधिक यात्रियों की क्षमता के साथ पटरी पर वापस आ गयी है और यह ट्रेन अपने यात्रियों को एक कोविड-19 सुरक्षा किट प्रदान करेगा। इसमें एक हैंड सैनेटाइजर की एक बोतल, एक मास्क और एक जोड़ी दस्ताने होंगे। यात्रियों को कोच में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं दुनिया भर में मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्यौहार, जानें-सेलिब्रेशन के तरीके

एडवांस बुकिंग पर पांच प्रतिशत का कैशबैक
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने इस राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 15 से 24 अगस्त 2021 के बीच की अवधि के दौरान अपनी दो प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाली सभी महिला यात्रियों को ट्रेन किराए पर 5 प्रतिशत का विशेष कैशबैक देने की घोषणा की है। कैशबैक उन महिला यात्रियों के लिए भी लागू होगा, जिन्होंने ऑफर के लॉन्च से पहले ही अपना टिकट बुक कर लिया है। यह कैशबैक केवल ऑफ़र अवधि के दौरान की गई यात्राओं के लिए लागू होगा, वह चाहे कितनी भी बार हो। और इस कैशबैक का पैसा उसी खाते में जमा किया जाएगा जिसके माध्यम से टिकट बुक किए गए होंगे।
आगामी त्योहारों के लिए रेलवे बना योजना
आने वाले त्योहारों के लिए, कम्पनी अपनी प्रीमियम यात्री ट्रेनों के यात्रियों के लिए और अधिक आकर्षक यात्रा प्रस्तावों की योजना बना रही है, जिन्हें बाद में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जानें इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन के लिए क्या स्मार्ट गैजेट्स दें

रिपोर्ट- महिमा सोनी

Hindi News / Lucknow / IRCTC ने इस रक्षाबंधन दिया है महिला यात्रियों को 5% कैशबैक का विशेष ऑफर दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.