एडीजी स्तर के अधिकारियों की पदोन्नति की रहा रुकी सीपी और साइबर क्राइम को भी कैडर पोस्ट नहीं मिली है। डीजी कारगार का पद आईपीएस संवर्ग के लिए संवर्ग नहीं हो सका है। बीते दिनों शासन ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। वर्तमान में आईजी कारागार का पद कैडर पोस्ट है, जिस पर डीजी स्तर के अधिकारी तैनात हैं। डीजी स्तर के पद न बढ़ने से एडीजी स्तर के अधिकारियों की जल्द पदोन्नति की राह रुक गई है।
आईजी स्तर के अधिकारियों की तैनाती केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें डीजी और एडीजी स्तर के पदों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। हालांकि, जोन में ए़डीजी की कैडर पोस्ट कर दी गई है और जोनल मुख्यालय की रेंज में अब आईजी की तैनाती होगी। लखनऊ कमिश्नरेट में एसपी स्तर के पुलिस उपायुक्त जोन एक, जोन दो, जोन तीन, जोन चार, जोन पांच, मुख्यालय और महिला अपराध कैडर पोस्ट होगी। लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में कुल 21 पोस्ट होगी। जोनल मुख्यालय की आगरा बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी रेंज में आईजी की तैनाती होगी।