लखनऊ

IPL 2023: इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगा लखनऊ, जानें टिकट के दाम और कैसे होगी बुकिंग

IPL 2023: इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। अब IPL की टीमों को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा।

लखनऊMar 25, 2023 / 05:31 pm

Adarsh Shivam

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग का नाम सुनते ही दर्शकों के चेहरे पर खुशी आ जाती है। एक बार फिर से अपने पुराने फॉर्मेट में क्रिकेटर को खेलने का मौका मिल रहा है। साथ ही दर्शकों को भी IPL देखने का आनंद मिलेगा। हालांकि, इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदियों को अब पूरी तरह से हटा लिया गया है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला
अब IPL की टीमों को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा। सभी 10 टीमों को दूसरे टीमों के होम ग्राउंड पर जाकर भी मुकाबले खेलने होंगे। इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। वहीं,1 अप्रैल को LSG यानी लखनऊ सुपर जाइंट्स और DC यानी दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुकाबला होगा। इस मुकाबले की टिकट बिक्री ऑनलाइन शुरू हो चुकी है।
यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। बता दें, लखनऊ फ्रेंचाइजी का यह होम ग्राउंड है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। इस मैच को देखने के लिए टिकट ऑनलाइन मिल रही है। इसे आप पेटीएम इनसाइडर से बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

करौली बाबा जिस गाड़ी से चलते हैं, उसकी कीमत सुनकर आप विश्वास नहीं करेंगे

यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड में 1 अप्रैल तक खत्म होगा कॉपी जांचने का काम, इस दिन आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट

पेटीएम इनसाइडर करना होगा टिकट बुक
आइए जानते हैं मैच की टिकट बुक करने के लिए पेटीएम इनसाइडर को कैसे यूज करना है। सबसे पहले अपने मोबाईल में पेटीएम इनसाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर इस मैच की टिकट खरीदने के लिए बने आइकन पर क्लिक करना होगा। फिर जिस कीमत की टिकट को आप बुक करना चाहते हैं उसपर क्लिक करके सीट सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद पेमेंट करना होगा और टिकट बुक हो जाएगी। एक यूजर 4 टिकट से अधिक बुक नहीं कर सकता है।
एक टिकट की कीमत कुल 577 रुपए पड़ेगी
इस मुकाबले की टिकट की कीमत सबसे कम 499 रुपए की है। इसमें 58 रुपए के करीब कन्वीनियंस फीस लगने के साथ एक टिकट की कीमत कुल 577 रुपए पड़ेगी। वहीं इसके बाद जैसे-जैसे टिकट का प्राइस बढ़ेगा कन्वीनियंस फीस में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Hindi News / Lucknow / IPL 2023: इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगा लखनऊ, जानें टिकट के दाम और कैसे होगी बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.