scriptसूट-बूट में होगी यूपी पुलिस, मर्सिडीज में आएंगे निवेशक | Investors will come in Mercedes in investors summit lucknow up | Patrika News
लखनऊ

सूट-बूट में होगी यूपी पुलिस, मर्सिडीज में आएंगे निवेशक

उप्र में भाजपा सरकार की पहली इन्वेस्टर्स समिटि की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं।

लखनऊFeb 20, 2018 / 02:19 pm

आकांक्षा सिंह

लखनऊ. उप्र में भाजपा सरकार की पहली इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह निवेशकों के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए हैं। चीनी झालरों से शहर जगमगा रहा है। लगता ही नहीं कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम होने जा रहा है। कुल मिलाकर इन्वेस्टर्स समिटि को एक अलग रूप देने की तैयारी में जुटी है योगी सरकार। लखनऊ आने वाले बड़े निवेशकों को मर्सिडीज जैसी कारों की सवारी कराई जाएगी। बड़े पैमाने पर ये लग्जरी कारें लखनऊ लाई जा चुकी हैं। और तो और निवेशक सम्मेलन में जिन पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी है उन्हें सूट-बूट और टाई में रहने का निर्देश दिया गया है।


एंबेस्डर गुजरे जमाने की बात
समिटि से उत्तर प्रदेश में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आ सकता है। समिटि शुरू होने से पहले ही 900 से ज्यादा एमओयू साइन होने के लिए हैं। समिटि में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए स्पेशल व्यवस्था की गयी है। इस बार मेहमानों को आमतौर पर नजर आने वाले सरकारी व्यवस्था दिखाई नहीं देगी। सरकारी सफेद एंबेस्डर तो पहले ही गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। लखनऊ आने वाले बड़े निवेशकों को मर्सिडीज जैसी कारों की सवारी कराई जाएगी। बड़े पैमाने पर ये लग्जरी कारें लखनऊ लाई जा चुकी हैं और एयरपोर्ट से ही ये कारें मेहमानों को लखनऊ की सैर कराएंगी।


पुलिस का अलग ड्रेस कोड
इन्वेस्टर्स समिटि की सुरक्षा में लगी यूपी पुलिस का कलेवर भी बदला हुआ नजर आएगा। इस बार समिटि की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के जवान खाकी वर्दी नहीं बल्कि स्मार्ट कोट पैंट में दिखाई देंगे। पुलिस विभाग के जवानों के लिए सफेद शर्ट, ग्रे पैंट और नीले कोट का ड्रेस कोड तैयार किया गया है, जिसमें वो ज्यादा स्मार्ट दिखाई देंगे।


पिछड़ा नहीं अमीर प्रदेश है यूपी
योगी सरकार निवेशकों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती। इसीलिए वो तमाम तैयारियां की जा रही हैं जो निवेशकों को ये भरोसा दिला सके कि उत्तर प्रदेश अब कोई पिछड़ा प्रदेश नहीं बल्कि निवेश के लिए देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। पिछले साल सत्ता में आने के बाद राज्य की तस्वीर में जिस बदलाव की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी, वो तस्वीर इन्वेस्टर्स मीट के जरिए दिखाने की सरकार की कोशिश है।

Hindi News / Lucknow / सूट-बूट में होगी यूपी पुलिस, मर्सिडीज में आएंगे निवेशक

ट्रेंडिंग वीडियो