इनवर्टर बल्ब है काम का इन खास इनवर्टर बल्ब की मदद से लाइट जाने के बाद भी घंटो तक घर में रोशनी की जा सकती है। बिजली के बल्ब बनाने वाली कई कंपनी की ओर से एलईडी इनवर्टर बल्ब मार्केट में उपलब्ध कराए गए है। मार्केट में यह कई वैरायटी में उपलब्ध है जिनका प्रयोग किया जा सकता है। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है ऐसे में जो लोग इनवर्टर नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए ये इनवर्टर बल्ब बेहतर विकल्प हैं। जिसका प्रयोग कर बिजली जाने के बावजूद भी आप अपने घर को घंटों तक रोशन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: महिला नेता, अश्लील वीडियो, एस्कॉर्ट सर्विस, जानें बिहार के लवलेश कुमार को क्यों उठा लाई यूपी पुलिस अलग-अलग वरायटी में मिल रहे बल्ब इनवर्टर बल्ब अलग-अलग वैरायटी व साइज में उपलब्ध हैं। इनमें बैटरी लगी होती है जो बिजली को अपने अंदर स्टोर कर लेते हैं। वहीं बिजली जाने के बाद इन बल्ब को इन बैटरी की मदद से जलाया जा सकता है। ये बल्ब अलग-अलग कीमत में उपलब्ध हैं जो बिजली जाने के बाद कई घंटे तक घर को रोशन करने में सक्षम है। इका बल्ब का प्रयोग करना भी काफी आसान है इसमें आपको कुछ नहीं करना है मार्केट में जाकर इनवर्टर बल्ब को खरीदना है और आकर बल्क के सॉकेट में लगा देना है। बल्ब अपने आप एनर्जी को अपनी बैटरी में स्टोर कर लेगा और बिजली जाने के बाद स्विच ऑन करने पर बल्ब खुद-ब-खुद जल जाएगा। यह बल बिजली आने और बिजली न आने दोनों ही स्थिति में घर को रोशन करने में सक्षम है।