लखनऊ

Tik Tok Ban: पीली साड़ी में डांस कर रीना द्विवेदी ने बटोरी थी सुर्खियां, ऐप बैन होने पर कहा देश के लिए छोड़ दूंगी ऐसे कई ऐप्स

लोगों के बीच कम समय में पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाली चाइनीज ऐप टिक टॉक (Tik Tok) को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। टिक टॉक के बैन होने से अब फैंस अपने पसंदीदा टिक टॉकर्स के वीडियोज इस प्लैटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे

लखनऊJul 01, 2020 / 12:46 pm

Karishma Lalwani

Tik Tok Ban: पीली साड़ी में डांस कर रीना द्विवेदी ने बटोरी थी सुर्खियां, ऐप बैन होने पर कहा देश के लिए छोड़ दूंगी ऐसे कई ऐप्स

लखनऊ. लोगों के बीच कम समय में पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाली चाइनीज ऐप टिक टॉक (Tik Tok) को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। टिक टॉक के बैन होने से अब फैंस अपने पसंदीदा टिक टॉकर्स के वीडियोज इस प्लैटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे। लेकिन सरकार ने इसके लिए दूसरा विकल्प जरूर चुना है और वह है चिंगारी ऐप (Chingari App) जिसे सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। अब फैंस चाहें तो अपने पसंदीदा टिक टॉकर्स को इस ऐप पर देख सकते हैं।
भारत में टिक टॉक के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रहे हैं। टिक टॉक पर अपनी वीडियो के दम पर कई लोगों ने नाम कमाया। कई के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स रहे। यही नहीं, उनका स्टारडम रियल लाइफ में भी दिखता है। लखनऊ मे ंपीली साड़ी वाली महिला के नाम से चर्चित रीना द्विवेदी टिक टॉक पर काफी फेमस रहीं। उनके कई फॉलोअर्स थे। टिक टॉक बैन होने पर जाहिर है वे अपने फॉलोअर्स से पहले की तरह जुड़ नहीं सकेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि टिक टॉक को बैन करना ठीक है। जहां देश की बात आएगी वहां वे ऐसे ऐप को छोड़ देंगी। उन्होंने ये भी कहा कि जब कोई और ऑप्शन आएगा तो वे फिर से अपने फॉलोअर्स से जुड़ जाएंगी।
रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्ल्यूडी ऑफिस (PWD office) में सरकारी कर्मचारी हैं। वोटिंग के दौरान पोलिंग एजेंट के रूप में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुईं। पीली साड़ी पहने उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। उसके बाद उनके टिकटॉक पर भी काफी वीडियो पॉपुलर हुए।
डांस वीडियो हुआ था वायरल

रीना का टिक टॉक पर ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ गाने पर डांस काफी फेमस हुआ था। इसमें रीना ने पीली साड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही टिक टॉक पर उनके अन्य वीडियोज और फोटोज भी काफी वायरल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Unlock-2: आज से अनलॉक-2 की शुरुआत, 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद, यहां जानें बड़े बदलाव

Hindi News / Lucknow / Tik Tok Ban: पीली साड़ी में डांस कर रीना द्विवेदी ने बटोरी थी सुर्खियां, ऐप बैन होने पर कहा देश के लिए छोड़ दूंगी ऐसे कई ऐप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.