गांव-गांव तक पहुंचे योग की अहमियत डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर व्यक्ति को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य ये महाअभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव तक लोग योग की अहमियत को पहचानें, इसके लिए यह पहल की गई है। डाकियों को ये भी समझाया गया है कि जब वो डाक लेकर व्यक्ति के घर पहुंचे तो सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दें। डाक विभाग की इस पहल पर डाक संबंधी अन्य कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। इस नेक पहल की हर ओर तारीफ की जा रही है।