लखनऊ

Loan became expensive: महंगा हुआ लोन, इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज की दरें, जानें कितना पड़ेगा असर

Bank increase rate of interest on loan रिजर्व बैंक ने मई 2020 से अपनी ब्याज दरों को जस का तस रखा है। इस समय रेपो रेट ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर है जो 4 फ़ीसदी है यही कारण है कि होम लोन सहित तमाम पर पिछले 2 सालों में 6.5 फ़ीसदी पर मिल रहे थे।

लखनऊApr 20, 2022 / 10:49 am

Prashant Mishra

Bank increase rate of interest on loan सस्ते कर्ज का दौर अब खत्म हो गया है आने वाले दिनों में आप जो लोन लेंगे उस पर ज्यादा मासिक किस्त देनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब चार बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। सोमवार को एसबीआई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में भी दरों को बढ़ा दिया है। यह सभी दरें इस महीने से लागू हो गई है। इस तरह से 4 बैंकों के कर्ज महंगे होने के बाद आने वाले दिनों में कई और बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की शुरुआत कर सकती हैं। दरअसल ऐसा अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई को काबू में रखने के लिए जून में अपनी मौद्रिक नीति की बैठक के दौरान रेपो रेट में 0.25% का इजाफा कर सकती है। इसके बाद कर्ज महंगा हो जाएगा। हालांकि, बैंकों ने अभी से इसे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
कोटक महिंद्रा बैंक में अपने मार्जिन अलकास्ट ऑफ लेंडिंग रेट के सभी अवधि के ब्याज को बढ़ा दिया है। नई दर 16 अप्रैल से लागू हो गई है। इसका एक महीने 3 महीने और 6 महीने का नया एमसीएलआर 6.90, 6. 95 वह 7.2 5% होगा।
Bank increase rate of interest on loan रिजर्व बैंक ने मई 2020 से अपनी ब्याज दरों को जस का तस रखा है। इस समय रेपो रेट ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर है जो 4 फ़ीसदी है यही कारण है कि होम लोन सहित तमाम पर पिछले 2 सालों में 6.5 फ़ीसदी पर मिल रहे थे।
ये भी पढ़ें: अयोध्या के राममंदिर परिसर को लेकर बड़ा फैसला, अब बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर

कोटक महिंद्रा ने 23 मार्च 2022 को आधार दर 7.30% तय किया था। इसका मतलब है कि इससे नीचे की दर पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता है। इससे पहले एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.1 फ़ीसदी किया है जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक में बीपीएस की बढ़ोतरी की थी।
ये भी पढ़ें: सावधान: मोबाइल, लैपटॉप व इंटरनेट पर करते हैं अधिक काम तो आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए, कहीं देर न हो जाए

Hindi News / Lucknow / Loan became expensive: महंगा हुआ लोन, इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज की दरें, जानें कितना पड़ेगा असर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.