लखनऊ

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ड्रेस कोड पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया कटाक्ष, बोले -सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा है!

विधानसभा के तीसरे दिन योगी सरकार ने पेश किया अपना खास बजट, विपक्ष ने पहनी काली रंग की शेरवानी। नन्द गोपाल नंदी ने किया ट्वीट।

लखनऊFeb 22, 2023 / 06:43 pm

Ritesh Singh

विकास के सूर्योदय का “भगवा रंग” बसता है

विधानसभा में जब बजट पास कराने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काले रंग की शेरवानी पहनकर सदन में पहुंचे।जिस पर प्रदेश केऔद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया।

यह भी पढ़ें

UP Budget 2023: जो सीएम योगी 2017 में नहीं कर पाए, 2023 में उनको पूरा करने के लिए खोल दिया पिटारा

 

https://youtu.be/JlWX2Blx82w

नंदी बोले- सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा

मंत्री नन्दी ने कहा कि आज जब सदन में उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य और विकास के सवेरे का बजट प्रस्तुत किया जाना था तो अखिलेश यादव जी द्वारा काली शेरवानी का “ड्रेस कोड” यह बताता है कि सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा है।

विकास के सूर्योदय का “भगवा रंग” बसता है: औद्योगिक विकास

मंत्री नंदी ने कहा कि अपने शासन काल में प्रदेश को बदहाली के काले अंधेरे में धकेलने वाले अखिलेश यादव जी के लिए “काला रंग” फेवरेट होना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि उत्तर प्रदेश की जनता के मन में विकास के सूर्योदय का “भगवा रंग” बसता है।

Hindi News / Lucknow / सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ड्रेस कोड पर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया कटाक्ष, बोले -सपा को विकास का प्रकाश रास नहीं आ रहा है!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.