वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पास होगा अकाउंट खोलने का प्रस्ताव अतहर हुसैन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फिलहाल कोई बैठक नहीं रखी गई है। जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैंक एकाउंट खोलने का प्रस्ताव पास कराया जाएगा। ऑफिस तैयार होने के बाद वहां फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। साथ ही एक वेबपोर्टल तैयार किया जाएगा। इसमें फाउंडेशन की सभी जानकारी मौजूद रहेगी।
गौरतलब है कि पिछले साल नौ नवंबर को राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में किसी अन्य स्थान पर पांच एकड़ जमीन देने का वादा किया था। इसके अनुपालन में अयोध्या जिले की सोहावल तहसील स्थित धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दी गई थी। इस पांच एकड़ भूमि पर अस्पताल, विद्यालय, इस्लामिक कल्चरल गतिविधियां बढ़ाने वाले संस्थान और लाइब्रेरी बनाने के साथ ही सामाजिक गतिविधियां बढ़ाने वाले कार्यक्रम संचालित होंगे।