लखनऊ

बारात ले जाने के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन, लोगों के लिए IRCTC का बड़ा प्लान

India Railways IRCTC Update: अब शादी बारात जाने के लिए ट्रेन की बुकिंग भी हो सकती है। धूम-धाम के साथ बैंड बाजा बारात के साथ अपनी ट्रेन लेकर बारात पहुंचिए।

लखनऊJun 10, 2022 / 02:26 pm

Snigdha Singh

Indian Railways train For Wedding Barat in India by IRCTC

अभी तक आपने लोग शादी समारोह के मौके पर कार, बस आदि बुक कर लेते हैं। ताकि बारात को गंतव्य तक ले जाया जा सके। लेकिन अब आप बारात लेने के लिए ट्रेन भी बुक कर सकते हैं। क्योंकि भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के लिए कोच और पूरी ट्रेनों को बुक करने की नई सुविधा शुरू की है। जिससे आपकी बारात कितनी भी दूर क्यों न हो। बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस जगह ट्रेन बुक करना चाहते हैं वह रेल रूट पर हो। इसके लिए आपको सीधे IRCTC से संपर्क करना होगा। हर साल अलग-अलग ट्रेनों में 100 से ज्यादा कोच बुक किए जा सकते हैं। कुछ जरूरी दस्तावेज देने के बाद आप बारात के लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं। साथ ही अपनी बारात को गंतव्य तक ले जाएं।
ऐसे बुक होगी ट्रेन
अगर आप ट्रेन में किसी एक कोच को बुक करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपको 50 हजार रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप पूरी ट्रेन की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18 कोचों के लिए कुल 9 लाख रुपये देने होंगे। इसके अलावा 7 दिन बाद हर कोच के लिए 10 हजार रुपये हॉल्टिंग चार्ज अलग से देना होगा। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और कोचों की बुकिंग को लेकर कई नियम बनाए हैं। आप जो ट्रेन बुक करेंगे उसमें 18 से 24 कोच होंगे।
यह भी पढ़े – कानपुर हिंसाः जुमे की नमाज पर दंगा नियंत्रण स्कीम और धारा 144 लागू, गली गली में घूम रही एटीएस
बुकिंग में करना होगा भुगतान
अगर आप अपनी बारात के लिए ट्रेन बुक करना चाहते हैं तो आपको सीधे आईआरसीटीसी से संपर्क करना होगा। साथ ही निर्धारित किराए से 35 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। इसके अलावा रेलवे को एकमुश्त राशि जमा करनी होगी। जो यात्रा खत्म होने पर आपको मिल जाएगी। आपको बता दें कि सेवा कर से लेकर जीएसटी और अन्य करों को आईआरसीटीसी द्वारा वसूल की जाने वाली राशि में शामिल किया गया है।
ट्रेन बुकिंग के लिए ये है जरूरी

इसके लिए आपकोआईडी बनानी होगी। जिसके लिए वेरिफिकेशन भी जरूरी है। इसके लिए पैन नंबर भी आवश्यक है। यह सारी जानकारी डालते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसके जरिए यह वेरिफिकेशन किया जाता है। जैसे ही ओटीपी नंबर दर्ज किया जाता है, उपयोगकर्ता अग्रिम प्रक्रिया के लिए तैयार हो जाता है। इसके अलावा इसमें आधार नंबर डालना होगा।
यह भी पढ़े – UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time: 15 जून के पहले आ जाएगा रिजल्ट, बोर्ड ने दिया संकेत

Hindi News / Lucknow / बारात ले जाने के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन, लोगों के लिए IRCTC का बड़ा प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.