139 नंबर की लेनी होगी हेल्प रेलवे की नई सुविधा ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ क्या है जानें। रेलवे बोर्ड को कई बार यह जानकारी मिली कि, फलां व्यक्ति सोता रह गया और उसका स्टेशन निकाल गया। इस बड़ी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है। रेलवे ने इस सुविधा को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है।
यह भी पढ़े – वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के पहिए जाम, सारे प्रयास फेल ट्रेन टस से मस नहीं हुई, रेलवे अफसर मायूस डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म के लिए देना होगा 3 रुपए
ट्रेन यात्री इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 139 नंबर पर घंटी बजा सकते हैं। इस सुविधा का फायदा सिर्फ रात 11 से सुबह 7 बजे तक ही मिलेगा। इसके सुविधा के लिए आपको 3 रुपए अतिरिक्त शुल्क अदा करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े – Indian Railway : रेलवे हैरान यात्री परेशान दीवाली से पहले ट्रेनें फुल, स्लीपर में सीट जनरल में टिकट नहीं डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म का प्रयोग कैसे करें ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ शुरू करने के लिए आईआरसीटसी की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा। इसके बाद भाषा का चयन करें। फिर डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा। अब पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें। इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें। ऐसा करने से आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले वेकअप अलर्ट मिलेगा।