यह भी पढ़ें
Vande Bharat: कम समय में सफर की पहली पसंद, 80% से ज्यादा यात्री कर रहे भरोसा
आमतौर पर इन त्योहारों के समय नियमित ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति फुल हो जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे ने सात-सात ट्रिप्स में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। यह भी पढ़ें
UP के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली तोहफा: डीए में बढ़ोतरी और बोनस की घोषणा जल्द सम्भव
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04062 आनंद विहार-बरौनी एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 अक्टूबर से शुरू होगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 9 बजे प्रस्थान करेगी और लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेगी। वहीं, 04061 बरौनी-आनंद विहार एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सात अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को बरौनी से सुबह 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन भी 7 फेरे तक किया जाएगा।AC फेस्टिवल ट्रेन का रूट और समय
रेलवे के अनुसार आनंद विहार से चलने वाली 04062 एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सुबह 9 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, कानपुर होते हुए लखनऊ शाम 5:40 बजे पहुंचेगी। लखनऊ से रवाना होने के बाद ट्रेन सुलतानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह भी पढ़ें
Indian Railway News: लखनऊ-बाराबंकी रेलखंड का हुआ निरीक्षण, जानिए क्या है भारतीय रेलवे की अमृत भारत योजना
दूसरी ओर, 04061 बरौनी-आनंद विहार एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से चलने वाली है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार सुबह 8 बजे बरौनी से रवाना होगी और लखनऊ रात 10:10 बजे पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 10:10 बजे यह आनंद विहार स्टेशन पर पहुंच जाएगी।कोच और सुविधाएं
AC फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें 16 थर्ड एसी के कोच और 2 पॉवर कार होंगे। इन एसी कोचों में यात्रा करने वाले यात्री लंबी दूरी की यात्रा आराम से कर सकेंगे। इसके अलावा, ट्रेन के निर्धारित समय से यात्री अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना पाएंगे। यह भी पढ़ें
Railway News: रेलवे का बड़ा कदम: पहली बार लखनऊ से टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन से लाभ
त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, जिससे आरक्षण की उपलब्धता मुश्किल हो जाती है। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे का यह निर्णय यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन से विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। दशहरा, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के चलने से हजारों मुसाफिरों को बड़ी राहत मिलेगी।स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल
ट्रेन नंबर: 04062 आनंद विहार-बरौनी एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालन तिथि: 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार प्रस्थान: आनंद विहार से सुबह 9 बजे लखनऊ आगमन: शाम 5:40 बजे बरौनी पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 6:30 बजे ट्रेन नंबर: 04061 बरौनी-आनंद विहार एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालन तिथि: 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार
प्रस्थान: बरौनी से सुबह 8 बजे लखनऊ आगमन: रात 10:10 बजे आनंद विहार पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 10:10 बजे रेलवे की यह विशेष पहल यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, और फेस्टिवल सीजन में उनकी यात्रा को आसान बनाएगी।