लखनऊ

Holi Special Train : घबराएं नहीं 7 मार्च से शुरू हो रहीं है होली स्पेशल ट्रेनें, तुरंत रिर्जेवेशन कराएं

Holi Special Train होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस सुविधा को शुरू किया है। होली स्पेशल ट्रेनें 7 मार्च से शुरू होंगी। रेलवे 7 मार्च से वाराणसी के रास्ते मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों की 22 फेरे चलाएगा।

लखनऊMar 07, 2022 / 08:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railway : रेलवे हैरान यात्री परेशान दीवाली से पहले ट्रेनें फुल, स्लीपर में सीट जनरल में टिकट नहीं

होली आने वाली है। बस कुछ दिन ही बचे हैं। लोग अपने घर जाने के लिए आतुर हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नियमित ट्रेनों के साथ होली स्पेशल ट्रेनें भी चला रही है। होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस सुविधा को शुरू किया है। होली स्पेशल ट्रेनें 7 मार्च से शुरू होंगी। रेलवे 7 मार्च से वाराणसी के रास्ते मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों की 22 फेरे चलाएगा। तो यात्री तैयार हो जाएं और अपना रिर्जेवेशन जल्दी से जल्दी करा लें। एनआईआर वाराणसी मंडल प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया, होली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेलवे, मुंबई और बलिया के बीच हफ्ते में तीन दिन चलने वाली 22 विशेष ट्रेनें चलाएगा।
7 से 30 मार्च के बीच ट्रेन संख्या 01001 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से चलेगी वहीं, 9 मार्च से 1 अप्रैल के बीच ट्रेन संख्या 01002 बलिया से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बिना, ललितपुर, टीकमगढ़, खडगपुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहर, मऊ और रसड़ा में रुकेगी। रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस ट्रेन में 1AC टू टियर, छह AC-3 टियर, 11 स्लीपर और पांच कोच जनरल की होगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railway : 21 मार्च से बदल जाएगा सुपरफास्‍ट ट्रेन तेजस का समय, इस ट्रेन का भी टाइम हुआ चेंज

होली स्पेशल ट्रेनें और उनका समय

छह मार्च को ट्रेन नंबर 01005 पुणे-मऊ होली विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलेगी। वाराणसी से होकर मऊ जाएगी।
सात मार्च को ट्रेन नंबर 01007 नागपुर-आजमगढ़ होली विशेष गाड़ी एक ट्रिप में वाराणसी जंक्शन से होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 04530/29 वाराणसी-भठिंडा होली स्पेशल 13 से 20 मार्च तक रविवार और बुधवार को भठिंडा से, 14 से 21 मार्च तक सोमवार और रविवार को कैंट से चलेगी।
ट्रेन नंबर 04052/51 आनंद विहार टर्मिनल- वाराणसी होली स्पेशल 11 से 20 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार रात 11 बजे आनंद विहार टर्मिनल से, 12 से 21 मार्च तक ट्रेन शनिवार व सोमवार को कैंट स्टेशन से शाम 6.30 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 04066/65 दिल्ली- पटना गतिशक्ति होली स्पेशल ट्रेन और ट्रेन नंबर 04076/75 अमृतसर- पटना गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन वाराणसी से होकर जाएगी।
यह भी पढ़ें

Indian railway : जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ‘कवच’ ने बचाया, जानें ‘कवच’ की खासियतें

Hindi News / Lucknow / Holi Special Train : घबराएं नहीं 7 मार्च से शुरू हो रहीं है होली स्पेशल ट्रेनें, तुरंत रिर्जेवेशन कराएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.