7 से 30 मार्च के बीच ट्रेन संख्या 01001 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से चलेगी वहीं, 9 मार्च से 1 अप्रैल के बीच ट्रेन संख्या 01002 बलिया से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बिना, ललितपुर, टीकमगढ़, खडगपुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहर, मऊ और रसड़ा में रुकेगी। रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस ट्रेन में 1AC टू टियर, छह AC-3 टियर, 11 स्लीपर और पांच कोच जनरल की होगी।
यह भी पढ़ें
Indian Railway : 21 मार्च से बदल जाएगा सुपरफास्ट ट्रेन तेजस का समय, इस ट्रेन का भी टाइम हुआ चेंज
होली स्पेशल ट्रेनें और उनका समय – छह मार्च को ट्रेन नंबर 01005 पुणे-मऊ होली विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलेगी। वाराणसी से होकर मऊ जाएगी।– सात मार्च को ट्रेन नंबर 01007 नागपुर-आजमगढ़ होली विशेष गाड़ी एक ट्रिप में वाराणसी जंक्शन से होकर जाएगी।
– ट्रेन नंबर 04530/29 वाराणसी-भठिंडा होली स्पेशल 13 से 20 मार्च तक रविवार और बुधवार को भठिंडा से, 14 से 21 मार्च तक सोमवार और रविवार को कैंट से चलेगी।
– ट्रेन नंबर 04052/51 आनंद विहार टर्मिनल- वाराणसी होली स्पेशल 11 से 20 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार रात 11 बजे आनंद विहार टर्मिनल से, 12 से 21 मार्च तक ट्रेन शनिवार व सोमवार को कैंट स्टेशन से शाम 6.30 बजे रवाना होगी।
– ट्रेन नंबर 04066/65 दिल्ली- पटना गतिशक्ति होली स्पेशल ट्रेन और ट्रेन नंबर 04076/75 अमृतसर- पटना गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन वाराणसी से होकर जाएगी।