ट्रेन यात्रा के दौरान TTE यात्रियों को टिकट जांच करता है, कई बार ऐसा भी हो जाता है, वो देर रात में आपको जागकर टिकट या आईडी दिखाने के लिए कहता है, लेकिन, आपको बता दें, रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है, टीटीई को सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन करना जरूरी है, रात में सोने के बाद किसी भी पैसेंजर को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता,यह गाइडलाइन रेलवे बोर्ड की है।
यह भी पढ़े – जेल में ‘डॉक्टर’ बन गया इत्र कारोबारी पीयूष जैन, खूब चल रही ओपीडी 10 बजे के बाद नहीं दिखानी होगी टिकट रेलवे अधिकारी संध्या सिंह ने बताया कि रेलवे ने एक और नियम बना है, जिसमे रात 10 बजे के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों पर नहीं लागू होगा, यानी अगर आप ट्रेन में रात के 10 बजे के बाद बैठे हैं, तो TTE आपकी टिकट और आईडी नहीं चेक कर सकता है।
बर्थ पर बैठने पर करें शिकायत यह भी एक नियम है, आप में से बहुत से लोग जानते भी होंगे कि रेलवे के नियम के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है, यानी रात 10 से पहले अगर कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलने से रोकना चाहे तो आप उसे रोक सकते हैं, वहीं, सुबह 6 बजे के बाद बर्थ को नीचे करना होगा, ताकि दूसरे यात्री लोअर बर्थ पर बैठ सकें। यदि कोई नहीं सुनता तो आईआरसीटीसी में शिकायत कर सकते हैं।