इस्कॉन और आईआरसीटीसी में करार इस नए समझौते के तहत इस्कॉन और आईआरसीटीसी पहले चरण में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह सुविधा शुरू कर रहा है। अगर यह नई सुविधा सफल हुई तो इसे देश के दूसरे स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा। रेलवे के अलग-अलग जोन में इस सुविधा के शुरू होने के बाद, शाकाहारी भोजन करने वालों को इसका फायदा होगा। और यूपी के ढेर सारे शाकाहारी ट्रेन यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
यह भी पढ़ें – Indian Railway : ट्रेन में छूटे या खोए सामान का क्या करता है रेलवे? पाने का नियम जानें कुछ रहता है शक ऐसा देखने में आया है कि, बहुत से यात्रियों को पेंट्री कार से मिलने वाले भोजन की शुद्धता पर शक करते हैं। पर अब ऐसे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। इस योजना के यूपी सहित देश के अन्य हिस्से में शुरू करने के बाद यात्री ट्रेन में गोविंदा रेस्टोरेंट से खाना मंगाकर खा सकेंंगे। अभी तो सिर्फ निजामुद्दीन स्टेशन वालों की बल्ले बल्ले हैं।
यह भी पढ़ें – Indian Railway : वाराणसी के बजाय बनारस से चलेंगी ये तीन बड़ी ट्रेनें, जानें नया समय कैसे उठाए सर्विस का फायदा आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक ऐप पर बुक करें। यात्रियों को ट्रेन छूटने से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर के साथ ऑर्डर करना होगा। इसके बाद सात्विक भोजन आपकी सीट पर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें – रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली खाने में क्या होगा जानें आईआरसीटीसी ने बताया है कि, धार्मिक यात्रा पर जाने वालें लोगों को ध्यान में रखकर यह सर्विस शुरू की गई है। मेन्यू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली की वेज बिरयानी, पनीर से बनी डिशेज, नूडल्स, दाल मक्खनी समेत कई सात्विक डिश शामिल हैं।