लखनऊ

Train cancellation: भारतीय रेलवे की ये प्रमुख ट्रेनें हुई कैंसिंल, सफर से पहले चेक करें लिस्ट

Indian Railways IRCTC cancelled trains: ट्रेनों का कैंसिलेशन (Train cancellation) व समय में बदलाव मिनटेनेन्स के कार्य के चलते किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जा रहे प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है साथ ही कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

लखनऊMay 25, 2022 / 12:20 pm

Prashant Mishra

Indian Railways: भारतीय रेलवे(Indian railway) ने कई ट्रेनों को कैंसिल(cancelled) कर दिया है। वहीं, कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे(railway) ने खास तौर से इंटरसिटी ट्रेन(Intercity Express) के समय में परिवर्तन किया है। ट्रेनों में परिवर्तन के साथ-साथ कई इंटरसिटी ट्रेनों(Intercity Express) को कैंसिल (Train cancellation) भी कर दिया गया है। अधिकारियों की राय के बाद भारतीय रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। जहां कई ट्रेनों को रदद कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट में एक जून से बदलाव किया जाएगा। लखनऊ कानपुर, लखनऊ- आगरी सहित कई रूट पर जहां कई ट्रेने कैंसिल चल रही हैं वही आने वाले दिनों में कई रूट पर ट्रेनों में समय में बदलाव का फैसला लिया गया है।
एक जून से इन ट्रेनों के समय में हो रहा बदलाव

अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको योजना बनाने से पहले एक बार अपने रूट की ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि एक जून से कई ट्रेनों के समय मे परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके बाद ये ट्रेने अपने निर्धारित समय से न चलते के नए समय से चलेंगी। भारतीय रेलवे ने इंटरसिटी ट्रेनों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को आज कैंसिल कर दिया है। भारतीय रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलने करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 1 जून से लागू हो जाएगा।
लखनऊ आगर इंटरसिटी ट्रेन में होगा बदलाव

पूर्वोत्तर रेलवे के तहत संचालित होने वाली ट्रेन आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में परिवर्त किया गया है। यह ट्रेन एक जून के बाद से टुण्डला जंक्शन से सुबह 07.12 बजे, फिरोजाबाद से सुबह 07.29 बजे, शिकोहाबाद से सुबह 07.44 बजे, इटावा से सुबह 08.16 बजे, भरथना से सुबह 08.32 बजे, फफूंद से सुबह 08.55 बजे, झींझक से सुबह 09.20 बजे, रूरा से सुबह 09.35 बजे एवं पनकीधाम से सुबह 10.00 बजे चलेगी। इसके बाद में 10.50 बजे कानपुर सेंट्रल पर पहुंचेगी
यह भी पढ़े – ट्रेन की हुई टक्कर, ट्रैक से उतरे ट्रेन के दो डिब्बे, चार घंटे बाद यात्रियों की जान में आई जान

ये ट्रेन हुईं कैंसिल

ट्रेन नंबर 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन।
यह भी पढ़े – आज भारत बंद: जानें किस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें कहां रहेगा कितना असर क्या-क्या रहेगा बंद

Hindi News / Lucknow / Train cancellation: भारतीय रेलवे की ये प्रमुख ट्रेनें हुई कैंसिंल, सफर से पहले चेक करें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.