एक जून से इन ट्रेनों के समय में हो रहा बदलाव अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको योजना बनाने से पहले एक बार अपने रूट की ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि एक जून से कई ट्रेनों के समय मे परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके बाद ये ट्रेने अपने निर्धारित समय से न चलते के नए समय से चलेंगी। भारतीय रेलवे ने इंटरसिटी ट्रेनों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को आज कैंसिल कर दिया है। भारतीय रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलने करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 1 जून से लागू हो जाएगा।
लखनऊ आगर इंटरसिटी ट्रेन में होगा बदलाव पूर्वोत्तर रेलवे के तहत संचालित होने वाली ट्रेन आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में परिवर्त किया गया है। यह ट्रेन एक जून के बाद से टुण्डला जंक्शन से सुबह 07.12 बजे, फिरोजाबाद से सुबह 07.29 बजे, शिकोहाबाद से सुबह 07.44 बजे, इटावा से सुबह 08.16 बजे, भरथना से सुबह 08.32 बजे, फफूंद से सुबह 08.55 बजे, झींझक से सुबह 09.20 बजे, रूरा से सुबह 09.35 बजे एवं पनकीधाम से सुबह 10.00 बजे चलेगी। इसके बाद में 10.50 बजे कानपुर सेंट्रल पर पहुंचेगी
यह भी पढ़े –
ट्रेन की हुई टक्कर, ट्रैक से उतरे ट्रेन के दो डिब्बे, चार घंटे बाद यात्रियों की जान में आई जान ये ट्रेन हुईं कैंसिल ट्रेन नंबर 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन।