भारतीय रेल ने रेलवे के सभी जोन को यह आदेश जारी किया है कि, यात्रियों के लिए लिनेन की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं जाएं। इस समय 538 जोड़ी ट्रेन में लिनेन की सुविधा शुरू हो चुकी है और भारतीय रेल की कुल 1114 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जानी है।
यह भी पढ़ें
Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जानें किस मजबूरी में लिया गया यह फैसला
रेलवे ने कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए ट्रेन के एसी कोच से तकिया, चादर, कंबल आदि की सुविधा को बंद कर दी थी। इतना ही नहीं उस वक्त एसी बोगी से परदे भी हटा दिए गए थे। अब कोरोनावायरस का असर कम होने के बाद रेलवे यह सुविधा दोबारा शुरू कर रही है। यह भी पढ़ें
Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किस ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन
एसी कोच में सफर करने वाले अपने यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराने के लिए रोजाना 7.5 लाख पैकेट की जरूरत है। बेडरोल के एक पैकेट में दो बेडशीट, 2 पिलो कवर, ब्लैंकेट और हैंड टॉवल होते हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस समय रेलवे की जरूरत का सिर्फ आधा बेडरोल ही उपलब्ध है। भारतीय रेल ने करीब 2 महीने पहले एसी में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरॉल उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि, रेलवे ने 15 लाख से अधिक बेडरोल के लिए आर्डर प्लेस किया था। इस साल 10 मार्च को भारतीय रेल ने घोषणा की थी कि चरणबद्ध तरीके से ट्रेन के एसी कोच में बेडरोल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना संकट की अवधि में रेलवे के पास मौजूद बेडरोल स्टॉक का 60 फ़ीसदी खराब हो गया था। रेलवे के पास मौजूद बेडरोल के स्टॉक का बड़ा हिस्सा मास्क बनाने में इस्तेमाल कर लिया गया।