लखनऊ

अब किसानों की उपज मंडियों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे

– भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश के किसानों की उपज देश की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा- शनिवार को Mathura Junction से खाद्यान्न लेकर रवाना हुई मालगाड़ी

लखनऊNov 23, 2020 / 05:09 pm

Hariom Dwivedi

भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश के किसानों की उपज देश की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अपनी उपज देश की किसी भी मंडी में भेजने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) उत्तर प्रदेश के किसानों की उपज देश की बड़ी मंडियों तक पहुंचाएगा। ढुलाई में किसानों को खास रियायत भी देगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) से खाद्यान्न से भरी मालगाड़ी रानीगंज (बिहार) भेजी गई। आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा से पहली बार पूरी मालगाड़ी बुक कराने के बाद रानीगंज भेजी गई। उन्होंने बताया कि किसानों के अलावा रेलवे अधिकारी इसके अलावा कारोबारियों भी बाचतीत कर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि उनका माल तय समय सीमा पर और सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
लॉकडाउन में जब यात्री ट्रेनों के निरस्त रहने के कारण जब रेलवे की आय के स्रोत बंद थे। उत्तर मध्य रेलवे ने माल ढुलाई से रिकार्ड आय अर्जित की। इस दौरान रेलवे ने जहां लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की वहीं, व्यापारियों और किसानों को माल भाड़े में रियायत देकर मालगाड़ियों से माल भेजने को प्रोत्साहित किया।

Hindi News / Lucknow / अब किसानों की उपज मंडियों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.