वेटिंग मतलब जनरल डिब्बे में करें यात्रा ऐसा सिर्फ आरएएसी होने पर होता है। अगर आपके टिकट में स्टेटस में वेटिंग दिखाता है तब आप रिजर्वेशन के डिब्बे में नहीं बैठ सकते हैं। इस स्थिति में आपको ट्रेन से सफर करने के लिए जनरल डिब्बे में जाना होगा।
यह भी पढ़ें
Indian Railway : रेलवे में टू स्टॉप नियम है खतरनाक, आपकी रिजर्व सीट दूसरे यात्री को हो जाएगी अलॉट
स्लीपर क्लास में RAC Seat कहां होती है? स्लीपर क्लास में सभी कोच में अब सिर्फ साइड लोअर सीट दी जाती है। इसकी 7 सीटें आरएसी के लिए रिजर्व की गई हैं। इन पर कुल 14 यात्री सफर कर सकते हैं। साइड लोअर की 2 सीटों पर 2 लोग बैठ सकते हैं। यह भी पढ़ें