लखनऊ

Indian Railway : अगर टिकट पर आरएसी दर्ज है तो ट्रेन में सीट मिलेगी या नहीं जानें

Indian Railway अब अगर आप कहीं भी ट्रेन से जाते हैं तो अपने टिकट का आरक्षण करते हैं। तब ट्रेन के टिकट पर लिखकर आ गया कि, टिकट आरएसी है। तो क्या करेंगे। क्या आपको आरएसी का मतलब मालूम है। किन टिकटों पर आरएसी लिखा रहता है। तो जानिए कि, आरएएसी का मतलब क्या होता है।

लखनऊMay 06, 2022 / 05:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Know new rules of Railway IRCTC

what is meaning of RAC ticket रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए कई शार्ट शब्द बनाए गए हैं। अब अगर आप कहीं भी ट्रेन से जाते हैं तो अपने टिकट का आरक्षण करते हैं। तब ट्रेन के टिकट पर लिखकर आ गया कि, टिकट आरएसी है। तो क्या करेंगे। क्या आपको आरएसी का मतलब मालूम है। किन टिकटों पर आरएसी लिखा रहता है। तो जानिए कि, आरएएसी का मतलब क्या होता है। आरएएसी की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होती है। इसका मतलब होता है कि किसी का टिकट कैंसिल होगा तब आपको पूरी सीट मिलेगी, लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए ही सीट मिलेगी। आरएसी की स्थिति में एक सीट पर 2 यात्री को बैठना होता है। आरएएसी स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए सीट नहीं मिलती है। अगर 2 लोगों को एक सीट मिलने पर अगर कोई भी एक व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराता है तो दूसरे यात्री को पूरी सीट मिल जाती है।
वेटिंग मतलब जनरल डिब्बे में करें यात्रा

ऐसा सिर्फ आरएएसी होने पर होता है। अगर आपके टिकट में स्टेटस में वेटिंग दिखाता है तब आप रिजर्वेशन के डिब्बे में नहीं बैठ सकते हैं। इस स्थिति में आपको ट्रेन से सफर करने के लिए जनरल डिब्बे में जाना होगा।
यह भी पढ़ें

Indian Railway : रेलवे में टू स्टॉप नियम है खतरनाक, आपकी रिजर्व सीट दूसरे यात्री को हो जाएगी अलॉट

स्लीपर क्लास में RAC Seat कहां होती है?

स्लीपर क्लास में सभी कोच में अब सिर्फ साइड लोअर सीट दी जाती है। इसकी 7 सीटें आरएसी के लिए रिजर्व की गई हैं। इन पर कुल 14 यात्री सफर कर सकते हैं। साइड लोअर की 2 सीटों पर 2 लोग बैठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Railway : रेलवे में टू स्टॉप नियम है खतरनाक, आपकी रिजर्व सीट दूसरे यात्री को हो जाएगी अलॉट

थ्री-टियर एसी क्लास में आरएएसी

थ्री-टियर एसी क्लास में आरएससी सीट की संख्या 4 होती है। जिनपर 8 यात्री सफर कर सकते हैं।

टू-टियर एसी क्लास आरएएसी

टू-टियर एसी क्लास में 3 बर्थ आरएसी के लिए रिजर्व होती है। जिन पर 6 यात्री सफर कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / Indian Railway : अगर टिकट पर आरएसी दर्ज है तो ट्रेन में सीट मिलेगी या नहीं जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.