scriptIndian Railway : 21 मार्च से बदल जाएगा सुपरफास्‍ट ट्रेन तेजस का समय, इस ट्रेन का भी टाइम हुआ चेंज | Indian Railway New guideline for superfast train Tejas Timing know | Patrika News
लखनऊ

Indian Railway : 21 मार्च से बदल जाएगा सुपरफास्‍ट ट्रेन तेजस का समय, इस ट्रेन का भी टाइम हुआ चेंज

superfast train Tejas Timing रेलवे एक नया और बड़ा बदलाव किया है। पहली कॉरपोरेट तेजस सुपरफास्‍ट ट्रेन की नई टाइम गाइडलाइन बनाई है। रेलवे ने लखनऊ से चलकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने वाली तेजस सुपरफास्‍ट ट्रेन के समय में बदलाव किया है।

लखनऊMar 04, 2022 / 11:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

IRCTC cashback offer : तेजस एक्सप्रेस से सफर करने पर मिलेगी 5 फीसद की छूट, जानें क्यों

IRCTC cashback offer : तेजस एक्सप्रेस से सफर करने पर मिलेगी 5 फीसद की छूट, जानें क्यों

रेलवे एक नया और बड़ा बदलाव किया है। पहली कॉरपोरेट तेजस सुपरफास्‍ट ट्रेन की नई टाइम गाइडलाइन बनाई है। रेलवे ने लखनऊ से चलकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने वाली तेजस सुपरफास्‍ट ट्रेन के समय में बदलाव किया है। इसके अलावा लखनऊ से चलकर जबलपुर जाने वाली चित्रकूट एक्‍सप्रेस का टाइमटेबल भी संशोधित किया है। लखनऊ से चलने वाली ये दोनों ट्रेनें 21 मार्च 2022 से संशोधित टाइमटेबल से चलेंगी।
उत्‍तर-मध्‍य रेल के अधिकारियों ने बताया कि, लखनऊ से चलने वाली तेजस सुपरफास्‍ट ट्रेन 21 मार्च से परिवर्तित समय के साथ कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। फिलहाल तेजस एक्‍सप्रेस 7.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है और यहां से 7.25 बजे रवाना होती है। 21 मार्च 2022 से ट्रेन संख्‍या 82501 (तेजस एक्‍सप्रेस) सुबह 7.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 7.20 बजे यहां से रवाना होगी। नई दिल्‍ली से चलकर लखनऊ आने वाली 82502 (तेजस एक्‍सप्रेस) फिलहाल रात्रि 8.35 बजे कानपुर सेंट्रल पर आती है और 8.40 बजे यहां से रवाना होती है। नए टाइम टेबल के अनुसार, 21 मार्च से यह ट्रेन रात को 8.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 8.30 बजे यहां से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

Indian railway : जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ‘कवच’ ने बचाया, जानें ‘कवच’ की खासियतें

चित्रकूट एक्‍सप्रेस के समय में भी बदलाव

रेलवे ने जबलपुर से चलकर राजधानी लखनऊ पहुंचने वाली चित्रकूट एक्‍सप्रेस ट्रेन के समय में भी बदलाव का ऐलान किया गया है। 15206 चित्रकूट एक्‍सप्रेस जबलपुर से चलकर सुबह 7.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है। 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 7.35 बजे रवाना होती है। अब 21 मार्च से चित्रकूट एक्‍सप्रेस सुबह 7.20 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 7.30 बजे यहां से रवाना होगी।

Hindi News / Lucknow / Indian Railway : 21 मार्च से बदल जाएगा सुपरफास्‍ट ट्रेन तेजस का समय, इस ट्रेन का भी टाइम हुआ चेंज

ट्रेंडिंग वीडियो