यह भी पढ़ें
BJP Jan Vishwas Yatra: स्वागत मंच पर दिखा गुटबाजी, विधायक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
बता दें कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन यात्रा को रेलवे ने बंद कर रख था, लेकिन आगामी 1 जनवरी 2022 से भारतीय रेलवे ने इस सुविधा को एक बार फिर से शुरु करने की घोषणा कर दी है। हालांकि शुरूआत में यह सुविधा उत्तर प्रदेश संचालित होने वाले कुछ ही ट्रेनों में शुरु की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कुछ दिनों बाद सभी ट्रेनों में यह सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। जनरल डिब्बों में 1 जनवरी से सफर की सुविधा गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर-12531/12532 में बिना रिजर्वेशन कोच नंबर D12-D15 और DL1 में यात्रा शुरू होगी। इसके अलावा लखनऊ से वाराणसी सिटी और वारणसी सिटी से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या-15007/15008 के कोच संख्या D8-D9 में बिना रिजर्वेशन यात्री सफर कर पाएंगे। गोरखपुर से मैलानी और मैलानी से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15009/15010 की कोच संख्या D6-D7 और DL1-DL2 में यात्री बिना रिजर्वेशन कराए सफर कर पाएंगे। इसके अलावा लखनऊ से काठगोदाम और काठगोदाम से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15043/15044 के कोच नंबर D5-D6 DL1 और DL2 यात्री बिना रिजर्वेशन के ही सफर कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें