कार्यक्रम में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक मुकेश ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग हमारे संवैधानिक दायित्व के साथ-साथ हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि आधुनिक भारत की संस्कृति एवं देश की एकता व अखण्डता बनाए रखने में हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग आवश्यक है । इस दिशा में लखनऊ मण्डल में यात्री सुविधा संबंधी समस्त कार्य व सूचनाएॅं प्रदान करने में राजभाषा हिंदी का अधिकतम प्रयोग किया जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय कुमार कर्ण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदी दिवस को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। हिंदी जनसम्पर्क की भाषा है। आदर्श प्रजातंत्र में भाषा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है । हिंदी भाषा राष्ट्रचेतना की संवाहिका के रूप में कार्य करती है । हिंदी के प्रचार एवं प्रसार में रेलवे विभाग की भूमिका अतुलनीय एवं अनुकरणीय है।
समारोह के दौरान मण्डल के कलाकारों द्वारा जाति व्यवस्था पर आधारित नाटक ‘सत भाषे रैदास’ का मंचन किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी शैलेश कुमार मिश्रा एवं संचालन किशोर चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरसी लोहानी एवं समस्त शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – 8 से 16 सितंबर के बीच यूपी से गुजरने वाली 30 ट्रेनें रद्द
Hindi News / Lucknow / बोले डीआरएम, यात्री सुविधा सम्बन्धी कार्यों में हो रहा हिंदी का अधिकतम प्रयोग