आयु सीमा उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 नवंबर, 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि, एससी-एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष, ओबीसी व पूर्व कर्माचारियों को तीन वर्ष, पीड्ब्ल्यूडी जनरल को 10 वर्ष, पीड्ब्ल्यूडी एससी या एसटी को 15 वर्ष और पीड्ब्ल्यूडी ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 13 वर्ष की छूट होगी।
इन पदों पर भर्ती शॉर्टिंग असिस्टेंट- 09 पद पोस्टल असिस्टेंट- 93 पद पोस्टमैन- 113 पद मल्टी टासकिंग स्टाफ- 42 पद सैलरी पोस्टमैन पद पर पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21,700-69,100 रुपये और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार 18,000-56,900 रुपये, पोस्टल/शॉर्टिंग असिस्टेंट पोस्ट के लिए पे मैट्रिक्स लेवल चार के तहत 25,500-81,100 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को भत्तों का लाभ भी मिलेगा।