scriptइंडियन आर्मी भर्ती रैली की तारीखें घोषित, छह अक्टूबर से यूपी में कोटे के लोगों के लिए आवेदन शुरू | Indian Army recruitment rally dates 2020 announced | Patrika News
लखनऊ

इंडियन आर्मी भर्ती रैली की तारीखें घोषित, छह अक्टूबर से यूपी में कोटे के लोगों के लिए आवेदन शुरू

छह से आठ अक्टूबूर के बीच यूपी में सेना भर्ती रैली (Indian Army recruitment rally) का आयोजन होगा। यह आयोजन पांच से 15 अक्टूबर तक होने वाली रैली का हिस्सा होगा।

लखनऊSep 04, 2020 / 10:14 am

Karishma Lalwani

इंडियन आर्मी भर्ती रैली की तारीखें घोषित, छह अक्टूबर से यूपी में कोटे के लोगों के लिए आवेदन शुरू

इंडियन आर्मी भर्ती रैली की तारीखें घोषित, छह अक्टूबर से यूपी में कोटे के लोगों के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ. छह से आठ अक्टूबूर के बीच यूपी में सेना भर्ती रैली (Indian Army recruitment rally) का आयोजन होगा। यह आयोजन पांच से 15 अक्टूबर तक होने वाली रैली का हिस्सा होगा। इसमें पहले दिन सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती होगी। इसमें खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। बता दें कि भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों व युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्र व सगे भाइयों के लिए होगी। इनके अलावा रैली में अन्य रेजीमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिए बच्चे तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं।
यूपी के इन शहरों की होगी भर्ती

छह अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशी राम नगर, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ तथा मेरठ के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 7 अक्तूबर को बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जालौन, हापुड़, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर और शाहजहांपुर के युवा भाग ले सकते हैं। 8 अक्तूबर को चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर आदि के युवा भाग ले सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / इंडियन आर्मी भर्ती रैली की तारीखें घोषित, छह अक्टूबर से यूपी में कोटे के लोगों के लिए आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो