क्या है एनसीसी एनसीसी एक ऐसा संगठन है, जो स्कूल कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ–साथ उन्हें, अपने जीवन को अनुशासित तरीके से जीना सिखाता है। इसके माध्यम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता और सेवा की भावना भी विकसित करना है। एनसीसी में छात्रों सीनियर छात्रों की ट्रेनिंग सुरक्षा बलों के जवानों की तर्ज पर होती है।
एनसीसी में सर्टिफिकेट एनसीसी में तीन प्रकार के ए, बी और सी प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते है। यह छात्रों के लगन और परिश्रम व परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। एनसीसी का ‘ए’ प्रमाण पत्र उन्हें दिया जाता है जिनकी उम्र 15 वर्ष से कम है। ‘बी’ सर्टिफिकेट प्राप्त करने की अधिकतम उम्र 17 वर्ष है, जबकि ‘सी’ सर्टिफिकेट 19 वर्ष की उम्र में प्राप्त किया जा सकता है।
सर्टिफिकेट के लाभ एनसीसी में ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने पर उच्च शिक्षा के लिए कुछ संस्थानों में प्रवेश प्राप्त के बाद अलग से कोटा निर्धारित होता है। स्नातक में इंजीनियरिंग कोर्स को छोड़कर अन्य सभी कोर्स में पांच प्रतिशत की छूट दी जाती है। जैसे किसी कोर्स में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हो रहे हैं तो वहां ऐसे छात्रों को 45 प्रतिशत पर प्रवेश प्राप्त हो जायेगा। इसी तरह ‘बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन में भी प्रवेश के दौरान छूट प्राप्त होती है।
जरूरी दस्तावेज सेना में भर्ती के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी होते हैं। – कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र। – कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्क शीट। – राज्य के अधिवास से आवेदन, जाति प्रमाण पत्र।
– गांव के सरपंच द्वारा हस्ताक्षरित फोटो के साथ चरित्र प्रमाण पत्र। – स्कूल प्रिंसिपल द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र। – एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशनल सर्टिफिकेट और उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रमाण पत्र जैसे अतिरिक्त दस्तावेजों को एक संबंधित अधिकारी से सत्यापित किया जाना चाहिए।
– राजपत्रित रैंक अधिकारी द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित प्रत्येक दस्तावेज की एक फोटोकॉपी के साथ मूल रूप से आपके पास सभी उपयुक्त दस्तावेज होने चाहिए। ये भी पढ़ें: कैसे और किसे मिलता है हथियार का लाइसेंस, एक बार में खरीद सकते हैं कितनी गोलियां, जानें नियम और आवेदन की पूरी प्रक्रिया