66 हजार कैडेट दे चुका है आईएमए
आईएमए के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अफसर देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अफसर भी शामिल हैं। पीओपी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात थे। आईएमए परिसर के बाहरी हिस्से पर सुरक्षा का जिम्मा सेना के साथ देहरादून पुलिस ने संभाला था। आईएमए में पीओपी के दौरान सुबह सात बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से प्रेमनगर तक जीरो ट्रैफिक जोन रहा। आईएमए सहित पूरे देश को इस पल ने गौरवान्हित किया। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में दिखा दुर्लभ हिम तेंदुआ, पूर्व में भी मौजूदगी के मिले थे प्रमाण